Pratika Rawal Gets Awarded Crores By Delhi Government Ddca Also Give 5o Lakh
दिल्ली सरकार और DDCA ने प्रतिका रावल को किया सम्मानित, वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से जीता था दिल
Pratika Rawal Gets Awarded: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भारत को 2025 महिला वर्ल्ड कप जिताने में भूमिका के लिए प्रतिका रावल को 1.5 करोड़ रुपये का इनाम दिया।
Pratika Rawal Gets Awarded By Delhi Government: भारतीय महिली टीम की स्टार ओपनर बैटर प्रतिका रावल ने महिला वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, चोट के कारण वो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थी। महिला वर्ल्ड कप का खिताब भारतीय टीम ने अपने नाम किया। टीम की सदस्य प्रतिका रावल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सम्मानित किया। दिल्ली सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रतिका को 1.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभावान युवा खिलाड़ी प्रतिका रावल का स्वागत किया। हमारी होनहार बेटी प्रतिका ने दिल्ली को गौरवान्वित किया है। खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मान देते हुए दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें 1.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। प्रतिका युवा दिल्ली की ऊर्जा, साहस और नए भारत की नारी शक्ति की सजीव छवि हैं। उनकी यात्रा यह बताती है कि दिल्ली सपनों को केवल जन्म नहीं देती, उन्हें उड़ान भी देती है। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
Honourable Chief Minister @gupta_rekhaHeartfelt thanks to you for your respect, encouragement, and affection. The honour given by the Delhi Government is not just an award for me, but a great source of inspiration for my hard work, my dreams, and my journey in sports.
सीएम के पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए प्रतिका रावल ने रीपोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आपके सम्मान, प्रोत्साहन और स्नेह के लिए हृदय से धन्यवाद। दिल्ली सरकार द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ पुरस्कार नहीं, बल्कि मेरी मेहनत, मेरे सपनों और मेरे खेल-सफर को मिली एक बड़ी प्रेरणा है।
दिल्ली ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया
दिल्ली ने हमेशा मुझे आगे बढ़ने का आत्मविश्वास दिया है और आज आपके हाथों मिला यह सम्मान मेरे भीतर और भी ऊर्जा, समर्पण और जिम्मेदारी भरता है। मैं वादा करती हूं कि आने वाले समय में देश और दिल्ली का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी ऊंचा उठाने के लिए पूरी लगन से मेहनत करती रहूंगी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद और डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए भी आभार। आपका आशीर्वाद और विश्वास मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा प्रतिभा प्रतिका रावल का सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। दिल्ली को गौरवान्वित करने वाली प्रतिका को 1.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वह नई दिल्ली की ऊर्जा, साहस और नारी शक्ति की प्रेरक पहचान हैं। प्रतिका को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
वहीं दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने भी प्रतिका रावल को 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जोटली भी मौजूद रहे।
Pratika rawal gets awarded crores by delhi government ddca also give 5o lakh