फीबी लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ CWC 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में रचा इतिहास (फोटो- सोशल मीडिया)
IND W vs AUS W Semi Final 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शानदार शुरुआत की। कंगारू टीम की सलामी बल्लेबाज फोएब लिचफील्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
लिचफील्ड ने महज 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके वनडे वर्ल्ड कप करियर का पहला शतक है। उन्होंने अपनी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के लगाए और कुल 119 रन बनाए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ वह वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में शतक लगाने वाली ऑस्ट्रेलिया की तीसरी बल्लेबाज बन गईं।
22 साल और 195 दिन की उम्र में यह शतक लगाकर लिचफील्ड वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज बन गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने नॉकआउट चरण में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी 127.96 की स्ट्राइक रेट वाली पारी ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को मजबूती दी और टीम को बढ़त दिलाई।
कप्तान एलिसा हीली के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ दबाव में थी, लेकिन फोएब लिचफील्ड और अनुभवी एलिसा पेरी ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 155 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया और रनगति को तेज रखा। एलिसा पेरी ने भी इस मैच में जिम्मेदारी भरी पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हालांकि उसकी अच्छी शुरुआत का अंत उतना अच्छा नहीं रहा पाया। फिर भी कंगारू टीम ने भारत के सामने 338 रन बनाए। अब भारत के जीत के लिए 339 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड 119 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एलिस पेरी और एश्ले गार्डनर ने अर्धशतकी पारी खेली। एलिस पेरी ने 77 तो एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: क्यों दोनों टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबले में पहना ब्लैक बैंड, वजह भावुक करने वाली
वहीं, टीम इंडिया के इस मुकाबले ज्यादातर गेंदबाज महंगे साबित हुए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने लिए। इन दोनों को 2-2 विकेट मिले। वहीं, क्रांति गौड, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। अब टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए शानदार बल्लेबाजी करनी होगी।