फिल साल्ट (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड और वेस्टइंडिज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो फिल साल्ट रहे, जिन्होंने शानदार शतक जड़कर ना केवल अपनी टीम को जीत दिलाई, बल्कि टी20 क्रिकेट में इतिहास भी रच दिया है। उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है, जो आज तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है।
फिल साल्ट ने पारी की शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को जीत दिलाई। उन्होंने 54 गेंदों पर 103 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा शतक लगाया। लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने ये तीनों शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ ही जड़े हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में एक ही टीम के खिलाफ तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले आज तक ये कारनामा किसी ने नहीं किया है।
Phil Salt is the first man to score three T20I hundreds against the same team, and this one was 🔝 pic.twitter.com/jVdE3BAtBF — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2024
इतना ही नहीं फिल साल्ट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 32 पारियों में अपने 1000 रन पूरे किए हैं। साथ ही वह इंग्लैंड के लिए टी20आई में सबसे तेज हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने केविन पीटरसन की बराबरी की है। पीटरसन ने भी 32 पारियों में टी20आई में 1000 रन पूरे किए थे।
यह भी पढ़ें- अंडर-23 क्रिकेट में हरियाणा के बल्लेबाज ने काटा बवाल, 44 चौके और 12 छक्कों के साथ बना डाले रिकॉर्ड 426 रन
जानकारी के लिए बता दें कि फिल साल्ट ने साल 2022 में इंग्लैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 34 मैचों में 1047 रन बना लिए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 27 वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 866 रन है।