बाबर आजम और फखर जमान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके और सीरीज 1-1 से बराबर है। इस सीरीज के दो मुकाबलों से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद कई दिग्गजों ने सवाल भी खड़े किए थे। अनुभवी खिलाड़ी फखर जमान ने भी PCB से सवाल किए थे। जिसके बाद अब उन्हें इसकी सजा मिली है।
दरअसल, बाबर आजम काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके बाद PCB ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच से बाहर कर दिया है। जिसके बाद फखर जमान ने तंज कसते हुए कहा था कि पीसीबी को बाबर को खराब दौर में सपोर्ट करना चाहिए ना कि उन्हें टीम से बाहर करना चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे 2020 से 2023 के दौर में BCCI ने विराट कोहली को उनके खराब दौर में सपोर्ट किया था। ऐसे में अब फखर को बाबर का सपोर्ट करना महंगा पड़ गया है।
नवंबर महीने में पाकिस्तान को 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जिसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि फखर जमान को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- बहुत कठिन है डगर पनघट की…न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली हार, WTC फाइनल में टीम इंडिया का पहुंचना हुआ दुश्वार!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो PCB के एक सूत्र ने बताया है कि वेस्टइंडीज से लौटने के बाद फखर जमान फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। उनसे 8 मिनट के अंदर 2 किमी दौड़ पूरी करने के लिए कहा गया था, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर पाए थे। साथ ही वह घुटने की चोट से भी जूझते रहे हैं, इसी वजह से बोर्ड नहीं चाहता कि उनके घुटने पर ज्यादा जोर दिया जाए या फखर जमान की चोट और गंभीर हो जाए।
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान टीम की चयन समिति ही बदल दी थी। इसी वजह से पाकिस्तान टीम में भी बदलाव देखने मिल रहे हैं।