PCB ने विदेशी खिलाड़ीयों की जान खतरे में डाली (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर के लिए मंजूरी हो गई। जिसके बाद दोनों देशों के बीच कोई भी सैन्य कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन इसके ठीक 5 घंटे बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इसी बीच पाकिस्तान सुपर लीग से भी एक डरावनी बात सामने आ रही है। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल के बीच विदेशी खिलाड़ियों की जान को खतरे में डाल दिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 के लिए तुरंत एक्शन लिया था। इस बीच बोर्ड ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को तुरंद रद्द कर खिलाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को रद्द कर दिया था।
दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी क्रिकेट लीग के दौरान बेशर्म हरकत कर दी। भारत के साथ तनाव के बीच उसने PSL को रद्द नहीं किया, बल्कि उसे कराची में शिफ्ट करने का फैसला किया गया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने पर बांग्लादेश के क्रिकेटर रिशाद होसैन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मोहसिन नकवी ने PSL के दौरान विदेशी खिलाड़ियों की जान खतरे में डाल दी।
भारत के साथ तनाव के बाद भी पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी पीएसएल को कराने में लगे हुए थे। उन्होंने आईपीएल की तरह पीएसएल को रद्द नहीं किया, बल्कि उन्होंने इसे पोस्टपोन किया। इसी बीच बांग्लादेशी क्रिकेटर रिशाद होसैन ने बताया है कि मोहसिन नकवी ने विदेशी खिलाड़ियों के साथ एक मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने विदेशी खिलाड़ियों से ड्रोन हमले की बात छुपाई।
दरअसल, नकवी की कोशिश तनाव के बीच विदेशी खिलाड़ियों की जान जोखिम में डालकर शेष मैच कराना चाहते थे। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों ने उनकी बात को नहीं माना। वो लीग को दुबई खेलना चाहते थे। जिसके बाद नकवी ने पीएसएल को दुबई शिफ्ट करने का फैसला किया।