मोहसिन नकवी और पाकिस्तान टीम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
लाहौर: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच बांग्लादेश ने जीत लिया। इस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पाक टीम की जमकर आलोचना हुई। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बदलाव होने का दावा किया है।
दरअसल, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की करारी हार के बाद सोमवार को समस्याओं को ठीक करने की बात करते हुए कहा कि बदलाव होने वाले हैं। शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज और फवद आलम जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने रविवार को रावलपिंडी में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट से मिली हार के लिए राष्ट्रीय टीम की आलोचना की।
नकवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट में समस्याओं को ठीक करूंगा। और पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव होने वाले हैं।” हफीज ने नकवी की विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव करने की टिप्पणी याद दिलाते हुए कटाक्ष किया।
यह भी पढ़ें- LSG के ओनर गोयनका को केएल राहुल ने दिया करारा जवाब! 2024 IPL में मचा था बवाल
पाकिस्तानी टीम जब विश्व टी20 कप से बाहर हो गई थी तब भारत से हार के बाद नकवी ने कहा था, ‘‘शुरू में मुझे लगा कि छोटा बदलाव ही काफी होगा। लेकिन इस खराब प्रदर्शन के बाद यह स्पष्ट है कि एक बड़े बदलाव की जरूरत है। देश के क्रिकेट में जल्द ही बड़े बदलाव होंगे।”
टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है और शान मसूद की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वही सीनियर खिलाड़ी मैदान पर उतरे। नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में चीजें बदलेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश की यह ऐतिहासिक जीत पाकिस्तान के साथ 14 मुकाबलों के बाद आई है, जिसमें टाइगर्स को 12 हार का सामना करना पड़ा था और सिर्फ एक ड्रॉ रहा था। भारत और दक्षिण अफ्रीका अब एकमात्र ऐसी टीमें हैं, जिन्हें बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक नहीं हराया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)