ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं, एलएसजी के लिए सीजन का अंतिम मैच भी है। इस दौरान आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के सामने बहुत चुनौतिया थी।
टीम को 25 के स्कोर पर मैथ्यू ब्रीट्ज़के के रूप में पहला झटका लगा। उन्हें आरसीबी के गेंदबाज नुवान तुषारा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान ऋषभ (Rishabh Pant) पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे। लेकिन आरसीबी के खिलाफ उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में फिफ्टी जड़कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया।
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के आखिरी मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत से टीम को काफी उम्मीदें थी। इस मुकाबले में पंत टीम की इन उम्मीदों पर खरे उतरे। आरसीबी के खिलाफ पंत ने 54 गेंद में अपना शतक पूरा किया। बाद में 118 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। पंत की इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे।
कप्तान ऋषभ पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी विस्फोटक अंदाज में फिप्टी लगाई। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 31 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। पहले विकेट के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ की पारी को बखूबी संभाला। मिचेल मार्श ने 67 रन की पारी खेली। अंत में निकोलस पूरन के बल्ले से 13 रन निकले। आरसीबी के लिए नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमेरिया शेफर्ड ने 1-1 विकेट लिया।
श्रेयस अय्यर के साथ बहुत गलत हुआ, पूर्व खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
लखनऊ सुपर जायंटंस: मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा।