पाकिस्तान ने 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर ODI सीरीज जीती
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: ऑस्ट्रेलिया जमीन पर पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए वनडे सीरीज अपने नाम किया है। वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से कब्जे में कर लिया है। इस सीरीज को जीतने के साथ ही पाकिस्तान ने इतिहास रच दिया है। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में मात दी है।
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने कमाल कर दिखाया है। पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में वनडे सीरीज में करारी मात दी है। टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। 22 साल बाद पाकिस्तान ने कंगारुओं को उनके घर में हराया है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की थी। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने धमाल मचाना फिर से शुरू कर दिया है।
🇵🇰 2️⃣-1️⃣ 🇦🇺
Pakistan win their first ODI series in Australia since 2002! ✅#AUSvPAK pic.twitter.com/d4tlDcaxNE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 10, 2024
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने कमाल कर दिखाया है। पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में वनडे सीरीज में करारी मात दी है। टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। 22 साल बाद पाकिस्तान ने कंगारुओं को उनके घर में हराया है। इससे पहले पाकिस्तान ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की थी। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने धमाल मचाना फिर से शुरू कर दिया है।
इस मैच में पाकिस्तान की शानदार गेंजबाजी देखने मिली। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। पाकिस्तान की धाकड़ गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाचार दिखाई दिए। जिसकी वजह से पाकिस्तान ने कंगारुओं को 140 रन पर ही समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 30 रन सीन अब्बोट ने बनाए। जबकि पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने लिए हैं।
यह भी पढ़ें- नसीम शाह की ये गेंद देखकर दिग्गज गेंदबाज भी हो गए हैरान, बल्लेबाज पूरी तरह हुआ चित, यहां देखें वीडियो
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बड़े आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। पाक टीम ने 26 ओवर की पांचवीं गेंद पर ही 143 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 37 रन, सईम अयूब ने 42 रन, बाबर आजम 28 रन और कप्तान ने 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों विकेट लांस मॉरिस ने लिए।