पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम (सोर्स- सोशल मीडिया)
ICC Women’s WC 2025 Qualifier: महिला विश्व कप 2025 क्वालीफायर का आगाज अप्रैल से होने वाला है, ये आईसीसी टूर्नामेंट 19 अप्रैल तक चलेगा, जो पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेने वाली हैं। इसी बीच अब पाकिस्तान ने महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है।
महिला विश्व कप 2025 क्वालीफायर मैचों के लिए फातिमा सना को पाकिस्तान महिला टीम की कमान सौंपी गई है। जिसके बाद अब उनके सामने महिला विश्व कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम को क्वालीफाई कराने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है, क्योंकि 6 में से केवल दो ही टीम इसमें क्वालिफाई कर पाएगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान का पहला मैच आयरलैंड से होने वाला है।
भारत इस बार ICC महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत 29 सितंबर से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस बार विश्व कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। 6 टीमें पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। जबकि 2 टीमें विश्व कप 2025 क्वालीफायर से आएंगी। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम क्वालिफाई करती है तो पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के तहत विश्व कप खेलता नजर आएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि महिला विश्व कप 2025 क्वालिफायर मैचों में टॉप-2 टीमें विश्व कप 2025 में प्रवेश करेंगी। क्वालिफायर मैचों में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमें भिड़ेंगी। जहां हर टीम टॉप दो में बने रहने के लिए मैच खेलेगी।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले गए थे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान लीग स्टेज से ही बाहर हो गया ता, जबकि भारत ने खिताब जीता था। ऐसे में अब एक बार फिर पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।
फातिमा सना (कप्तान) मुनीबा अली (उपकप्तान), नतालिया परवेज, सिदरा अमीन, शवाल जुल्फिकार, अरूब शाह, नाजिहा अल्वी, आलिया रियाज, गुल फिरोजा, नशरा संधू, सादिया इकबाल, ओमैमा सोहेल, डायना बेग, सिदरा नवाज, रमीम शमीम।