स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सभी क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाला है। इस आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को सौंपी गई है। हालांकि भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 23 फरवरी को होने वाली है। लेकिन इस महा-मुकाबले से पहले भारत को चेतावनी मिली है कि इस मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान से सावधान रहे।
दरअसल, पिछली बार जब ये दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थीं, तो पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया की नजर पाकिस्तान से हिसाब बराबर करने पर होगी, लेकिन बुमराह की गैरमौजूदगी में उसके लिए यह काम मुश्किल होगा। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप चरण से बाहर हो सकते हैं।
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी मानना है कि इस बार पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मीडिया से इंटरेक्शन के दौरान आमिर ने कहा कि “हाल ही में पाकिस्तान ने जिस तरह का खेल दिखाया है, जैसे ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और फिर दक्षिण अफ्रीका को हराना, यह उनके शानदार खेल को दिखाता है। खासकर विदेशी परिस्थितियों में टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि, बड़े टूर्नामेंट में भारत हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है। लेकिन भारतीय टीम दबाव में है और हालिया हार के कारण कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।”
वहीं जसप्रीत बुमराह के बारे में उन्होंने आगे कहा, “अगर बुमराह नहीं होंगे तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। वह भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे हैं, जो आगे रहकर टीम का नेतृत्व करते हैं। उनके बिना भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अपनी ताकत का 40-50 प्रतिशत ही रह जाता है।”
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलकर शुरू करेगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। हालांकि दोनों ही टीमों ने अभी तक अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। लेकिन भारत ने साफ किया है कि वह 18 या 19 जनवरी को टीम का ऐलान करेगा।