पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Pakistan Complain 3rd Umpire To ICC : दुबई में खेले गए 2025 एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान के विवादास्पद आउट को लेकर पाक टीम प्रबंधन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से शिकायत की है। यह घटना तब हुई जब फखर जमान बल्लेबाजी कर रहे थे और टेलीविजन अंपायर ने उन्हें कैच आउट करार दिया।
मैदान पर मौजूद अंपायर गाजी सोहेल और रुचिरा पल्लियागुरुगे को हार्दिक पांड्या की गेंद पर जमान के बल्ले का किनारा लगने और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों में जाने के बाद कैच को लेकर संदेह था। इस कारण फैसला तीसरे अंपायर के पास भेजा गया। तीसरे अंपायर पल्लियागुरुगे ने कई कैमरा एंगल देखने के बाद फैसला सुनाया कि संजू सैमसन ने कैच साफ-साफ पकड़ा था।
Wickets ka 𝐇𝐀𝐑𝐃𝐈𝐊 swaagat, yet again 🤩 Hardik Pandya nicks one off Fakhar Zaman 🔥 Watch #INDvPAK LIVE NOW, on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/19fR5GiMn3 — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 21, 2025
हालांकि, एक कैमरा एंगल से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन को छू सकती है। आउट होने के बाद फखर जमान इस फैसले से नाखुश दिखे और थोड़ी देर मैदान पर खड़े रहे। उसके बाद वो हैरान होकर पवेलियन की ओर चल पड़े। उन्होंने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: अभिषेक बढ़ाएंगे युवराज की विरासत, वर्ल्ड क्रिकेट में जल्द ही मचाएंगे तहलका; दिग्गजों ने किया दावा
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार टीम मैनेजर नवीद चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से इस मामले में अपनी चिंता जताई। हालांकि, रेफरी ने उन्हें बताया कि इस तरह के विवाद उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। इसके बाद नवीद चीमा ने ICC को एक औपचारिक ईमेल भेजकर टेलीविजन अंपायर के फैसले और प्रक्रिया पर सवाल उठाए। पाकिस्तान प्रबंधन का तर्क था कि फखर जमान के आउट होने के समर्थन में सबूत “स्पष्ट और निर्णायक” नहीं थे और यह निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं की पूरी जांच नहीं की गई।
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने विकेट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अंपायर गलतियां कर सकते हैं और यह उनका काम है। मुझे फैसले के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों तक पहुंचने से पहले उछली थी।