पाकिस्तान ए टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup Rising Stars, IND A vs PAK A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर से लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ओमान को हराया। उसके बाद अब भारत को शिकस्त देकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। प्रियांश आर्या 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे विकेट के वैभव सूर्यवंशी और नमन धीर के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई। नमन धीर 35 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद वैभव सूर्यवंशी 45 रन बनाकर चलते बने। भारत ए के लिए वैभव सूर्यवंशी ने हाईएस्ट स्कोरर रहे। वैभव ने 28 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।
उसके बाद नेहाल वढेरा और जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए। आशुतोष शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। अंत में
हर्ष दूबे ने 19, रमनदीप सिंह ने 11 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम 19 ओवर में 136 पर ऑल आउट हो गई थी। पाकिस्तान की तरफ से शाहिद अजीज ने 3, साद मसूद और माज सदाकत ने 2-2, उबैद शाह, अहमद दानियाल और सुफियान मुकीम ने 1-1 विकेट लिए।
यह भी पढ़े: नहीं सुधर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी…भारतीय प्लेयर्स के सामने फिर की शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
137 रन के लक्ष्य को पाने उतरी पाकिस्तान को सलामी बल्लेबाजों माज सदाकत और मोहम्मद नईम ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 55 रन जोड़े। नईम 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। सदाकत टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। सदाकत ने 47 गेंद पर 4 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली।
सदाकत ने यासिर खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 और मोहम्मद फैक (16 रन) के साथ नाबाद 43 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान ने 13.2 ओवर में 2 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों की अच्छी खबर ली। हालांकि, यश ठाकुर और सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।