ओवल इनविंसिबल्स (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार ‘द हंड्रेड मेंस’ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। द हंड्रेड मेंस के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को 17 रनों से हरीकर जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ओवल इनविंसिबल्स मेंस हंड्रेड के दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है और इतिहास रच दिया है। इससे पहले 2023 में भी ओवल इनविंसिबल्स ने ये खिताब जीत कर बाजी मारी थी।
द हंड्रेड मेंस का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला गया था। ओवल इनविंसिबल्स और साउदर्न ब्रेव के बीच हुए इस मुकाबले में साउदर्न ब्रेव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स ने 100 गेंदों में 147/9 रन बोर्ड पर लगाए। ओवल इनविंसिबल्स टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए विल जैक्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। ओवल इनविंसिबल्स के बल्लेबाजी के दौरान साउदर्न ब्रेव की ओर से टाइमल मिल्स ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।
ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार दूसरी बार ‘द हंड्रेड मेंस’ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। द हंड्रेड मेंस के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को 17 रनों से हराकर फाइनल अपने नाम किया।
🏆 OVAL INVINCIBLES ARE CHAMPIONS 🏆
They defeat Southern Brave in the Final of #TheHundred Men’s Competition! 🤩 pic.twitter.com/MlLYWyqnNa
— Saurav Trivedi (@Xauravtrivedi) August 18, 2024
148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम फाइनल में अपना कमाल नहीं दिखा पाई। साउदर्न ब्रेव टीम जवाब में 100 गेंदों में सिर्फ 130/7 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए एलेक्स डेविस ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 35 रन स्कोर बनाया।
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट की 150 एनिवर्सरी पर होगा शानदार जश्न, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होगी टक्कर
हालांकि, टीम के कुल चार बल्लेबाज़ 10 का आंकड़ा भी छू नहीं सके। अपनी कमजोर बल्लेबाजी के चलते साउदर्न ब्रेव इस फाइनल मुकाबले से हाथ धोना पड़ा और साउदर्न ब्रेव टीम दूसरी बार द हंड्रेड मेंस की चैंपियन बनने से चूक गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव के बल्लेबाज़ों को ओवल इनविंसिबल्स के गेंदबाज़ों ने अपना हाथ शुरू से ही खोलने नहीं दिया। ओवल इनविंसिबल्स के लिए साकिब महमूद ने 20 गेंदों में सिर्फ 17 रन खर्च कर सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा एडम जैम्पा ने 2 विकेट चटके। इसके अलावा 1-1 सफलता विल जैक्स और नाथन सॉटर के हाथ लगी।
यह भी पढ़ें- बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: यशस्वी के यश से भयभीत हो रहे नाथन लियोन, इंग्लिश स्पिनर से लिए टिप्स
इस प्रकार ओवल इनविंसिबल्स ने साउदर्न ब्रेव को हराकर मुकाबला अपने नाम किया और दूसरी बार लगातार ‘द हंड्रेड मेंस’ का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।