भारत और टीम इंडिया के खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद टीम इंडिया टी20 सीरीज में वनडे सीरीज का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। हाल में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार की अगुवाई में एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सिर्फ 4 ही बल्लेबाज शतकीय पारी खेल सके। इनमें एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसने 2 बार यह कारनामा किया। आइए, लिस्ट में शामिल सभी शतकवीरों के बारे में जानते हैं।
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 2 शतक जमाए हैं। दोनों ही बार मैक्सवेल नाबाद रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 फरवरी 2019 को बेंगलुरु में टीम इंडिया के विरुद्ध 55 गेंदो में 113 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान मैक्सवेल के बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले। इसके बाद 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में उन्होंने भारत के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाए। इस पारी में मैक्सवेल ने 8 चौके और इतने ही छक्के लगाए।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले में सर्वोच्च निजी स्कोर का रिकॉर्ड मैक्सवेल के ही नाम है, जिन्होंने 31 जनवरी 2016 को टीम इंडिया के खिलाफ सिडनी में नाबाद 124 रन बनाए थे। 71 गेंदों की इस पारी में वॉटसन ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए।
इस लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है। वो नाम युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का है, जो कि 29 अक्टूबर से शुरु होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। गुवाहाटी में 28 नवंबर 2023 को गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 57 गेंदों में 13 चौकों और 7 छक्कों के साथ 123 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया इस मैच को बचा नहीं सकी।
ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 23 नवंबर 2023 को भारत के विरुद्ध विशाखापत्तनम में 110 रन की पारी खेली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 50 गेंदों की इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज हुई खत्म, अब इस दिन फिर टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में कुल 5 मैच खेलेगी। पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा, जिसके बाद मेलबर्न में 31 अक्टूबर को सीरीज के दूसरे मैच का आयोजन होगा। 2 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें होबार्ट में सीरीज का तीसरा मैच खेलेंगी, जबकि 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में चौथा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज का पांचवां मैच 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में आयोजित होगा।
एजेंसी इनपुट के साथ