न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 6 दिन तक खेला जाएगा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
कोलंबो: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शेड्यूल ने सबको हैरान कर दिया है। क्योंकि इस सीरीज का पहला मैच 6 दिन तक खेला जाना है। जबकि टेस्ट मुकाबला पांच दिन का ही होता है। लेकिन यह टेस्ट मैच छह दिन तक खेला जाना है, यह टेस्ट 18 सितंबर से 23 सितंबर तक खेला जाना है। जबकि 21 सितंबर को खेल नहीं होगा।
दरअसल, 18 सितंबर से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। पहला टेस्ट मुकाबला 18 से 23 सितंबर तक खेला जाएगा। जहां 21 सितंबर को खेल नहीं होगा, क्योंकि इस दिन श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव होना है। ये ही वजह है कि पहला टेस्ट छह दिन तक खेला जाएगा।
A 6 DAY TEST MATCH NEXT MONTH…!!!
– Sri Lanka Vs New Zealand 1st Test will commence from 18th Sep to 23rd Sep, there’ll be a rest day on 21st Sep due to Presidential Elections in Sri Lanka. pic.twitter.com/IStlsx2Zzy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 23, 2024
पिछले दो दशक में ऐसा पहली बार होने वाला है, जब कोई टेस्ट मैच पांच दिन के बजाए छह दिन का होने वाला है। आखिरी बार ऐसा 2001 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था। उस समय पोया दिवस के लिए इस टेस्ट में रेस्ट डे दिया गया था। पहले के समय में टेस्ट मैचों में रेस्ट डे मिलना आम बात थी, इंग्लैंड के काई टेस्ट मुकाबले छह-छह दिन चला करते थे। लेकिन फिर बाद में यह बंद कर दिया गया और खेल केवल पांच दिन का होने लगा।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर दर्ज हुई FIR, हत्या का लगा आरोप
ज्ञात हो कि श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों ही मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 चक्र में शानदार खेल दिखा रहे हैं। इस समय पॉइंट्स टेबल में टीमें तीसरे और चौथे स्थान पर है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की फील्डिंग में दिखा सुधार! मोहम्मद रिजवान के शानदार कैच ने हर किसी को किया हैरान