मैच रद्द (सौजन्य-एक्स @mufaddal_vohra)
ग्रेटर नोएडा: न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट बारिश का साया खत्म होते नज़र नहीं आ रहा है। जब चौथे दिन भी बारिश के चलते न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला नहीं हो सका। बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल धुल गया।
बारिश के बाद इसकी जानकारी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी। इस बार न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच में एक बार भी किसी भी दिन गेंद नहीं पड़ी है। इससे पहले फील्ड से संबंधित मामलों में मैच नहीं हो पाए थे और अब बारिश के कारण नहीं हो पा रहे है।
दोनों टीमों के बीच टॉस सुबह नौ बजे होना था लेकिन भारी बारिश के कारण चौथे दिन भी खेल रद्द करना पड़ा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टीमों के बीच चौथे दिन का खेल लगातार बारिश के कारण नहीं हो सकेगा।”
यह भी पढ़ें- महिला टी20 विश्व कप के लिए ICC ने किया टिकटों का ऐलान, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री
बारिश के कारण अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का खेल धुल गया।
Day 1 – Called Off.
Day 2 – Called Off.
Day 3 – Called Off.
Day 4 – Called Off.– The story of the Afghanistan Vs New Zealand Test match in Noida. pic.twitter.com/Nwtq6KigHL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 12, 2024
इसमें कहा गया,‘‘ स्टेडियम का मुआयना करके कल सुबह खेल आठ बजे शुरू करने के बारे में फैसला लिया जायेगा।” पिछले चार दिन में इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है। पहले दो दिन आउटफील्ड गीली थी जिससे अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिये इस मैदान की तैयारी पर भी सवाल उठे हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अभी तक सात ही मैच ऐसे हुए हैं जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द किये गए हों। न्यूजीलैंड टीम का 1998 में डुनेडिन टेस्ट भी बारिश के कारण इसी तरह रद्द हुआ था। अफगानिस्तान इस मैच की मेजबान है जिसे शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता।
यह भी पढ़ें- एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने लिया बड़ा फैसला, जल्द शुरू होगा महिला अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट
आईसीसी से 2017 में टेस्ट टीम का दर्जा मिलने के बाद यह उसका दसवां टेस्ट है। यह टेस्ट आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा नहीं है। न्यूजीलैंड टीम अब श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जिसके बाद भारत में 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)