केन विलियमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand Announce Squad For 1st Test Vs West Indies: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में केन विलियमन की वापसी हुई है। केन विलियमसन ने अपना आखिरी टेस्ट दिसंबर 2024 में खेला था। अब फिर से टीम में उनकी वापसी हुई है। यह मुकाबला 2 से 6 दिसंबर तक खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम न्यूजीलैंड का दौरा कर रही है।
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वॉल्टर ने कहा कि केन विलियमसन के जुड़ने से टीम में मजबूती मिली है। उनके कौशल और नेतृत्व को फिर से टेस्ट टीम में पाकर अच्छा लगेगा। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट के लिए खुद को तैयार करने का समय लिया है और वे पहले टेस्ट से पहले प्लंकेट शील्ड के दूसरे राउंड में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलने के लिए उत्सुक होंगे।
विलियमसन के अलावा तेज गेंदबाज जेकब डफी, जैक फोल्क्स और ब्लेयर टिकटनर को भी पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है। जेकब डफी और जैक फोल्क्स ने अगस्त 2025 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। फोल्क्स ने उस मैच में नौ बल्लेबाज़ों को आउट कर न्यूज़ीलैंड के टेस्ट डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया। ब्लेयर टिकटनर टेस्ट टीम में 2023 के बाद पहली बार लौटे हैं।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिसने लिखी थी इंग्लैंड के स्वर्णिम काल की कहानी, दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडरों में थे शुमार
वॉल्टर ने फोल्क्स के चयन पर कहा कि जैक ने अपने पहले टेस्ट में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके हालिया सफेद गेंद में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं काइल जेमिसन और ग्लेन फिलिप्स को पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। दोनों अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
इसके अलावा डेरिल मिचेल को पहले वनडे के दौरान जांघ में चोट लगने के बाद वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया था। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी वापसी हुई है। चोट की वजह से मैट फिशर (शिन), विल ओ’रुर्क (पीठ) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) को टीम में शामिल नहीं किया गया।
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ज़ैक फाउल्केस, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर।