आईसीसी (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Development Awards: आईसीसी ने एसोसिएट देशों में क्रिकेट को बढ़ावा देना शुरू कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को अपनी सालाना बोर्ड बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि नेपाल और भूटान समेत आठ देशों ने आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार 2024 में शीर्ष पुरस्कार हासिल किए हैं।
आईसीसी ने अमेरिका को एसोसिएट सदस्य देशों में वर्ष की पुरुष टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया। अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर आठ चरण तक का सफर तय किया। इस टूर्नामेंट में अमेरिका ने कनाडा और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। अमेरिका की यह सफलता देश में क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव का संकेत है।
नेपाल क्रिकेट संघ को आईसीसी डिजिटल फैन इंगेजमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नेपाल ने सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए दर्शकों से जुड़ने और क्रिकेट के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस वर्ष पहली बार दिया गया आईसीसी महिला क्रिकेट पहल पुरस्कार संयुक्त रूप से भूटान और वानुआतू को मिला। दोनों देशों ने महिला क्रिकेट के डेवलपमेंट में उल्लेखनीय प्रयास किए हैं, जिससे महिला खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और मंच मिल पाया।
यह भी पढ़ें: LA28 के लिए क्रिकेटिंग इवेंट पर ICC का मंथन शुरू, फॉर्मेट और क्वालीफिकेशन को…
क्रिकेट नामीबिया को देश में जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विस्तार के लिए “एशबर्टन क्वाटा मिनी क्रिकेट कार्यक्रम” के लिए आईसीसी वर्ष की विकास पहल का पुरस्कार मिला। यह कार्यक्रम युवाओं में क्रिकेट की नींव मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। अमेरिका, नेपाल और भूटान के अलावा इंडोनेशिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, तंजानिया और वानुआतू को आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार के वैश्विक विजेताओं की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। ये सभी देश क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने और उदीयमान क्षेत्रों में खेल को विकसित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनका समर्पण और प्रयास वास्तव में प्रशंसनीय है।
आईसीसी डेवलपमेंट पुरस्कार 2024 ने एक बार फिर यह साबित किया कि क्रिकेट सिर्फ बड़े देशों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह खेल अब वैश्विक स्तर पर अपनी पहुंच बना रहा है। नेपाल, भूटान, अमेरिका, नामीबिया जैसे देशों की सफलता इस बात का प्रमाण है कि उचित मार्गदर्शन और समर्थन मिलने पर छोटे देश भी वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।