नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल और पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा उनके पास डायमंड लीग का भी खिताब मौजूद है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह तिरंगा लहरा चुके हैं। उनका हाईएस्ट थ्रो 89.94 मीटर का है।