केएल राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का हाल भारत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। मुकाबले का स्वरूप ऐसा बन चुका है कि जीत तो दूर, मैच को ड्रॉ की ओर ले जाना भी बेहद मुश्किल लग रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की दूसरी पारी में दो विकेट गिर चुके थे और टीम सिर्फ 27 रन ही जोड़ पाई। हालात ये हैं कि आखिरी दिन टीम इंडिया को पूरा दिन बचकर खेलना होगा, जो वर्तमान स्थिति में लगभग असंभव सा दिख रहा है।
साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी के बाद भारत के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इतने बड़े टारगेट के सामने बल्लेबाजी करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन टीम इंडिया ने शुरुआत ही कमजोर की। यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इसके तुरंत बाद केएल राहुल भी सिर्फ छह रन पर आउट हो गए। इन दोनों के जल्दी आउट होने से भारत की सलामी जोड़ी पूरी तरह बिखर गई और टीम पहले ही दबाव में चली गई।
तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन दो रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर चौंकाते हुए कुलदीप यादव को नंबर पांच पर भेजा, जो चार रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। अब आखिरी दिन भारत को तीन सेशन निकालने हैं, जो टेस्ट इतिहास के सबसे कठिन चेज़ों में से एक साबित हो सकता है।
जब साउथ अफ्रीका ने 549 रनों का लक्ष्य सेट किया, तब भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट की सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल थे। राहुल को मौजूदा टीम में ऐसा बल्लेबाज माना जाता है, जो लंबी पारियां खेलने की क्षमता रखता है। दबाव में टिककर खेलने का अनुभव भी उनके पास है। लेकिन इस मैच में वे कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ छह रन बनाकर चलते बने। उनकी इस सीरीज में फॉर्म भी चिंता बढ़ा रही है, क्योंकि उनका टेस्ट औसत अब 36 के नीचे चला गया है।
गुवाहाटी टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब केएल राहुल को वनडे सीरीज में नई भूमिका निभानी है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे। युवा ओपनर शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बाहर हो गए हैं, इसलिए यह जिम्मेदारी राहुल को सौंपी गई है। ऐसे में उनके लिए यह मौका अपनी फॉर्म और नेतृत्व कौशल दोनों साबित करने का है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया शिकस्त के करीब, जडेजा की बहानेबाजी शुरू! जानिए किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा?
आखिरी दिन भारत को पूरे तीन सेशन बल्लेबाजी करनी होगी। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी इस पिच पर लगातार खतरनाक साबित हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज आखिरी दिन किस रणनीति के साथ उतरते हैं और क्या टीम मैच को ड्रॉ तक ले जा पाती है।