नामीबिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले की फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Namibia vs South Africa: क्रिकेट के खेल में कब कौन-सी टीम क्या कर जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हाल ही में नेपाल ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराकर सभी को हैरान कर दिया था। सभी को लगा था कि निकट भविष्य में ऐसा उलटफेर दोबारा देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन उसके कुछ ही दिनों बाद टी20 क्रिकेट के इतिहास में इससे भी बड़ा उलटफेर हो गया। दरअसल, नामीबिया ने साउथ अफ्रीका जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम को रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चौका मारकर शिकस्त दी है। नामीबिया की इस उपलब्धि के बाद क्रिकेट जगत में तहलका मचा हुआ है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह असंतुलित नजर आई। संन्यास से वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके साथ रीजा हेंड्रिक्स भी 7 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 22 गेंदों में 22 रन बनाए, जबकि जे. स्मिथ ने 30 गेंदों में 31 रन की धीमी पारी खेली। कप्तान डोनोवन फरेरा भी सिर्फ 4 रन बना सके। पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 134 रन तक ही पहुंच सकी। नामीबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि मैक्स हेइंगो ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।
🇳🇦 Namibia have created history! They chased down 135 runs to beat South Africa in front of a packed home crowd in Windhoek! It was their first-ever meeting against South Africa and also the grand opening of the Namibia Cricket Ground — what a dream day for Namibian cricket! pic.twitter.com/bQsd3neUXn — Associate Chronicles (@AssociateChrons) October 11, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत भले ही तेज न रही हो, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने परिस्थिति के अनुसार खेल दिखाया। विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने नाबाद 30 रन (23 गेंद) बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, रूबेन ट्रम्पेलमैन ने भी 11 रन बनाकर अंत तक साथ निभाया। मालन क्रूगर ने 18 रन और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 21 रन की अहम पारी खेली। मैच आखिरी गेंद तक गया और नामीबिया ने चौका लगाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स का बड़ा बयान, कहा- वीरेंद्र सहवाग ने बचाई टेस्ट क्रिकेट की जान
यह दूसरी बार है जब दक्षिण अफ्रीका किसी एसोसिएट देश के खिलाफ हार का स्वाद चख रही है। इससे पहले साल 2022 में नीदरलैंड ने उन्हें टी20 विश्व कप में हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब नामीबिया ने भी उस याद को ताजा कर दिया है। इस जीत ने नामीबियाई क्रिकेट के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है। वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम की यह हार उनके संयोजन और मानसिक मजबूती पर सवाल खड़े करती है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला आने वाले समय तक यादगार रहेगा, क्योंकि इसने साबित कर दिया कि क्रिकेट में कोई भी टीम कमजोर नहीं होती।