महेंद्र सिंह धोनी (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धोनी ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। धोनी ने सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 30 रन बनाते ही चेन्नई के लिए 4699 रन बना लिए हैं।
धोनी ने सुरेश रैना के 4687 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के सर्वकालिक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। धोनी को रैना के रिकॉर्ड को पार करने के लिए आरसीबी के खिलाफ़ खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में 19 रनों की ज़रूरत थी और उन्होंने सीएसके की पारी के 20वें ओवर में छक्का मारकर यह उपलब्धि हासिल कर लिया।
शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का मैच चेन्नई स्थित फ्रेंचाइज़ी के लिए धोनी का 236वां मैच था और अब उनके नाम 4699 रन हैं। रैना ने सीएसके के लिए 176 आईपीएल मैचों में 4687 रन के साथ अपना आईपीएल करियर समाप्त किया।
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 8 रन के स्कोर पर चेन्नई ने दो विकेट गंवा दिए। राहुल त्रिपाठी ने 5 और रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। उसके बाद दीपक हुड्डा 4 और सैम करन 8 रन बनाकर चलते बने। चेन्नई ने 52 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। उसके बाद रचिन रविंद्र के रूप में पांचवां झटका लगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रचिन रविंद्र 41 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद शिवम दुबे 19 रन बनाकर चलते बने। रविचंद्रन अश्विन 11 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा अंत में कुछ शॉट्स खेले लेकिन 25 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में धोनी ने नाबाद 30 रन बनाकर मेला लूट लिया लेकिन जीत नहीं दिला सके। चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 146 रन ही बना सके। आरसीबी ने इस मुकाबले को 50 रनों से जीत लिया है। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3, दयाल ने 2, लिविंगस्टन ने 2 और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट चटकाए।