मोर्ने मोर्केल (सौजन्यः एक्स)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में गोतम गंभीर के रूप में नया कोच मिला है। ऐसे में अब टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच भी मिल गया है। साउथ अफ्रिका के शानदार गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वह आईपीएल में गोतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं। ऐसे में अब इन दोनों की जोड़ी भारतीय टीम को एक नए मुकाम पर ले जाने का काम करेगी।
दरअसल, भारतीय टीम को नए गेंदबाजी कोच की तलाश थी। जिसके लिए कई दिग्गजों के नाम लिस्ट में शामिल थे। भारत के घातक गेंदबाज जहीर खान भी इस लिस्ट में शुमार थे, लेकिन कुछ रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि खुद गोतम गंभीर मोर्ने मोर्कल को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से बात भी की थी। ऐसे में अब बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ मोर्कल गेंदबाजी कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।
BREAKING: Morne Morkel appointed as the bowling coach of senior India men’s team#BCCI #India #IndianCricketTeam pic.twitter.com/I6CqsmCrBX — Cricbuzz (@cricbuzz) August 14, 2024
आईपीएल में मोर्ने मोर्कल और गोतम गंभीर एक साथ काम कर चुके हैं। वह दोनों एक दूसरे के काफी करीब भी माने जाते हैं। दोनों ने एक साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए काम कर चुके हैं। वहीं जब गौतम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हुआ करते थे, तब मोर्ने मोर्कल भी टीम का हिस्सा थे। 2018 में फिर मोर्ने मोर्कल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया था और कोचिंग करना शुरू कर दिया है।
ज्ञात हो कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोर्ने मोर्कल पाकिस्तान के कोच थे। हालांकि उन्होंने अपना कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से पहले ही अपना पद छोड़ दिया था, क्योंकि पाकिस्तान टीम भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि मोर्ने मोर्कल ने अपने करियर में 86 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 6 विकेट हासिल करने का रहा था। वह आठ बार 5 विकेट हॉल कर चुके हैं। अगर उनका वनडे करियर देखें तो उन्होंने 117 मुकाबलों में 188 विकेट झटके हैं। जबकि टी20 इंटकनेशनल में उन्होंने 44 मैच खेले हैं और 47 विकेट चटकाए हैं।