मोहसिन नकवी और जय शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
Mohsin Naqvi Unlikely to Attend ICC Meeting: भारतीय महिला टीम के एशिया कप 2025 जीतने के बाद एक महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अभी तक भारत को ट्रॉफी देने से इनकार किया हुआ है।
बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में एसीसी को पत्र भेजकर ट्रॉफी मुंबई भेजने की मांग की थी, मगर नकवी इस पर अड़े हुए हैं। वे चाहते हैं कि ट्रॉफी व्यक्तिगत रूप से वे खुद किसी भारतीय खिलाड़ी या बीसीसीआई प्रतिनिधि को सौंपें। इस जिद के चलते भारत और पाकिस्तान बोर्ड के बीच तनाव और बढ़ गया है।
दुबई में इन दिनों आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड मीटिंग चल रही है, जिसमें दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड प्रमुख शामिल हो रहे हैं। लेकिन खबर है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के मुताबिक, वे घरेलू राजनीतिक परिस्थितियों का हवाला दे रहे हैं, मगर असली वजह आईसीसी के मौजूदा चीफ जय शाह से उनका टकराव माना जा रहा है। जय शाह ने साफ संकेत दिए हैं कि भारत को ट्रॉफी देने में देरी पर एसीसी से जवाब मांगा जाएगा। यही कारण है कि नकवी अब इस मुद्दे का सामना करने से बच रहे हैं।
पीसीबी सूत्रों के अनुसार, नकवी की जगह बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर सैयद आईसीसी की CEO मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यदि नकवी दुबई नहीं पहुंचे तो सात नवंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में भी सैयद पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, नकवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हो सकते हैं, ताकि सीधा टकराव टाला जा सके।
एशिया कप 2025 का फाइनल सितंबर के अंत में खेला गया था, जिसमें भारत ने खिताब जीता था। लेकिन मैच के बाद विवाद तब बढ़ गया जब भारतीय खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। दरअसल, नकवी के कई भारत-विरोधी बयानों से खिलाड़ी नाराज़ थे। इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ दुबई ले गए और तब से वह एसीसी मुख्यालय में बंद पड़ी है।
ये भी पढ़ें: PM मोदी के साथ आज डिनर करेगी भारतीय महिला टीम, मुंबई से दिल्ली रवाना हुईं सभी खिलाड़ी
नकवी के रवैये ने दोनों बोर्डों के बीच रिश्तों में ठंडक ला दी है। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद से नकवी ने किसी भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। अब जब बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी फोरम में उठाने की तैयारी में है, तो नकवी पर दबाव और बढ़ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जय शाह से सीधे सवालों से बचने के लिए ही नकवी इस मीटिंग से दूरी बना रहे हैं।