मोहम्मद सिराज (फोटो- सोशल मीडिया)
Mohammad Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर मोहम्मद सिराज ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया। उनकी ही गेंदबाजी का कमाल था कि इंग्लैंड की टीम इंडिया के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई। जिसकी बदोलत मुकाबले में भारत का दबदबा बना हुआ है।
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट कर रह गई। वहीं, मोहम्मद सिराज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से इंग्लिश धरती पर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस दौरान उन्होंने अपने ही साथी स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ इंग्लैंड ने नया रिकॉर्ड भी बना डाला। आइए सिराज के इस रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं।
मोहम्मद सिराज ने पांचवे टेस्ट में बुमराह की गैरमौजूदगी में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने पांचवे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही वो इंग्लिश धरती पर टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा। मोहम्मद सिराज अब तक इंग्लैंड में कुल 6 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह अब तक कुल 5 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं।
सिराज के इस रिकॉर्ड को जो बात सबसे खास बनाती है, वो ये है कि उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 19 पारियों में कर दिखाया। दूसरी तरफ बुमराह को 5 बार 4 विकेट हॉल लेने में 22 पारियां लगी थी। इंग्लैंड में भारत के अन्य गेंदबाजों का जैसे ईशांत शर्मा, चेतन शर्मा और सुभाष गुप्ते जैसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। ईशांत शर्मा इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 24 पारियों में 4 बार 5 विकेट हॉल लिया था। इसके बाद चौथे नंबर पर रहे चेतन शर्मा 3 बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, सुभाष गुप्ते भी इंग्लैंड में 3 बार 4 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज हैं।
ये भी पढ़ें: जैक क्रॉली की बड़ी उपलब्धि, WTC में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी बने
पांचवें टेस्ट की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाज मोहम्मद सिराज के आगे पस्त नजर आए। इस दौरान सिराज ने कुल 16.2 ओवर गेंदबाजी कर 4 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 86 रन खर्च किए। सिराज ने ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक और जेकब बैथल को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 4 विकेट अपने नाम किए।