मोहम्मद शमी बनाम संजय मांजरेकर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया है। संजय मांजरेकर ने आईपीएल नीलामी को लेकर शमी के बारे में कुछ कहा, जिसके बाद शमी ने सोशल मीडिया पर ही खरी खोटी सुना दी। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में एक साल बाद वापसी करने वाले शमी को दूसरे-तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया जाने की भी उम्मीद है। ऐसे में वो अभी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि आईपीएल ऑक्शन में उनकी बोली ज्यादा नहीं लगेगी। जिसके बाद शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, बाबा की जय हो। थोड़ा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए बचा लो, काम आएगा संजय जी। किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिलें। शमी ने आईपीएल में 2013 में डेब्यू में किया था। इस दौरान 110 मैचों में 127 विकेट लिए हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मोहम्मद शमी पर टीमों पर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाएगी। उनके इतिहास को देखते हुए सीजन के बीच में ही बाहर होने का खतरा रहता है। अगर भारी पैसा देकर उन्हें टीम में शामिल किया गया और वो चोटिल हो गए तो विकल्प कम हो जाएगा। इसलिए भी उनकी कीमत में कटौती हो सकती है।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख की घोषणा कर दी है। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में किया जाएगा। इस ऑक्शन में 1574 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस सीजन में ऑक्शन में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन होंगे। जबकि सबसे युवा खिलाड़ी बिहार के वैभव सुर्यवंशी होंगे। मेगा ऑक्शन की ऑक्शनर मल्लिका सागर होगी। उन्होंने पिछले सीजन में भी ऑक्शनर की भूमिका निभाई थी।
110.5 करोड़ रुपये – पंजाब किंग्स
83 करोड़ रुपये – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
73 करोड़ रुपये – दिल्ली कैपिटल्स
69 करोड़ रुपये – लखनऊ सुपर जायंट्स
55 करोड़ रुपये – चेन्नई सुपर किंग्स
51 करोड़ रुपये – कोलकाता नाइट राइडर्स
45 करोड़ रुपये – सनराइजर्स हैदराबाद
45 करोड़ रुपये – मुंबई इंडियंस
41 करोड़ रुपये – राजस्थान रॉयल्स
69 करोड़ रुपये – गुजरात टाइटन्स