मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा दौर में पाकिस्तान क्रिकेट अपने बुरे दौर के चरम पर पहुंच चुका है। एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान की टीम और उसका क्रिकेट बोर्ड आएदिन किसी नई मुसीबत में फंसता हुआ दिखाई देता है। पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में खिलाड़ी, कोच और कप्तान कपडों की तरह बदलते हुए दिखाई दिए हैं। इन सब के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान की क्रिकेट टीम से ऐसी खबर सामने आ रही है।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलेंड का दौरा किया था। इस दौरे में उसने वनडे और टी20 सीरीज खेली थी। यहां पर भी पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड ने दोनों सीरीज में करारी शिकस्त दी। अब इसी को लेकर पाकिस्तान टीम में वनडे फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे मोहम्मद रिजवान का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है। इस बयान वो पाकिस्तान क्रिके बोर्ड (पीसीबी) को कप्तानी छोड़ने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 सीरीज का दौरा करना था। इस दौरान टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छीनी गई। यही नहीं, बल्कि उनको टी20 के स्क्वॉड से भी बाहर कर दिया गया। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की मानें तो इस पीसीबी के इस फैसले से मोहम्मद रिजवान काफी नाराज थे। फिलहाल रिजवान इस सभी मुद्दों को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मुलाकात करेंगे।
माना जा रहा है कि मोहसिन नकवी से मुलाकात के दौरान वो पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने पर भी बात कर सकते हैं। बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोहम्मद रिजवान से उनके प्रदर्शन को लेकर कई सवाल पूछे गए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि क्या चल रहा है, सभी व्यक्ति उस चीज के लिए जिम्मेदार हैं जिस पर उसका नियंत्रण है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं टी20 से कप्तानी व टीम से हटाए जाने पर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि इसको लेकर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं, हमें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है दी गई और ना ही पूछा गया। ये उनका फैसला था जिसे हमें पहले के फैसलों की तरह स्वीकार करना चाहिए।