मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 में साउथ अफ्रीका के मुंह की खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यहां पर वो कैरेबियाई टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जमैका की राजधानी किंग्स्टन में दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। अब वो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद इस फॉर्मेट में अपना 100वां मुकाबला पूरा कर लिया है। इसके साथ ही वो ग्लैन गैक्ग्रा के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बन चुके हैं। स्टार्क से पहले ये रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने नाम किया था।
मिचेल स्टार्क ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब वो अपने देश की टीम के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 15वें खिलाड़ी बन चुके हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया के 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें तेज गेंदबाज बने हैं। इससे पहले जेम्स एंडरनस, स्टुअर्ट ब्रॉड, कर्टनी वॉल्श, ग्लेन मैक्ग्रा, चमिंडा वास, शॉन पोलॉक, टिम साउदी, ईशांत शर्मा, वसीम अकरम और मखाया एंटिनी ने ये कारनामा किया है। अब इस लिस्ट में स्टार्क का नाम भी जुड़ चुका है।
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में मिचेल स्टार्क 400 विकेट के करीब भी हैं। उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में कुल 396 विकेट लिए हैं। ऐसे में वह विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें 400 विकेट लेने के लिए सर्फ 4 विकेट की जरूरत है। इस लिस्ट में दिग्गज शेन वार्न टॉप पर हैं।
ये भी पढ़ें: महिला क्रिकेट में हरमनप्रीत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, मिताली राज को छोड़ा पीछे
अगर बात करें वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज की तो अबतक इसके दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान दोनों मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। अब उसकी नजर आखिरी टेस्ट जीतने पर है। मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 225 रन बना सकी। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने 1 विकेट खोकर 16 रन बना चुकी है।