एमसीजी (फोटो-सोशल मीडिया)
Record Crowd Of 93,442 at MCG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों ने इतिहास रच दिया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टेस्ट मैच के पहले दिन अब तक के सबसे ज्यादा दर्शक जुटे। टेस्ट मैच के पहले दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में कुल 93,442 दर्शक मैदान पर मौजूद थे।
इसके साथ दर्शकों की इतनी बड़ी संख्या ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में बने 93,013 के रिकॉर्ड और 2013 एशेज टेस्ट के पहले दिन आए 91,112 दर्शकों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इस ऐतिहासिक उपस्थिति ने टेस्ट क्रिकेट के एक दिन के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी दर्शक संख्या बनने का गौरव भी हासिल किया। MCC के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टुअर्ट फॉक्स ने बताया कि आने वाले दूसरे और तीसरे दिन भी भारी दर्शक उपस्थिति की उम्मीद है, जिससे एशेज टेस्ट के कुल दर्शक रिकॉर्ड 271,865 को तोड़ने की संभावना बन गई है।
9️⃣3️⃣,4️⃣4️⃣2️⃣ The highest recorded crowd for a cricket match at the MCG 🤯#Ashes pic.twitter.com/COly6haAxr — England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) December 26, 2025
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर इंग्लैंड ने हरी, गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर पहले बैटिंग का फैसला किया। बारिश और बादलों के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने शानदार 5-45 की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 152 रन पर ऑल आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शुरुआती झटकों से कभी उबर नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू, जोश टंग ने स्टीव स्मिथ को दिन में दिखाए तारे; वायरल हुआ VIDEO
ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड और मार्नस लाबुशेन जल्दी आउट हुए, जबकि स्टीव स्मिथ केवल 9 रन पर बोल्ड हुए। उस्मान ख्वाजा (29), एलेक्स कैरी (20) और कैमरन ग्रीन (17) ने थोड़ी देर तक संघर्ष किया। अंत में माइकल नेसर ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बनाए। यह इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक स्कोर था। इस पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया 150 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के बाद इंग्लैंड की उम्मीद जाग गई है। अब इंग्लैंड को बेहतर बल्लेबाजी करना होगा और कुछ रनों की बढ़त बनानी होगी। अगर इंग्लैंड ऐसा करने में सफल रहती है तो मेलबर्न में इंग्लैंड यह मुकाबला जीत सकती है। अब इंग्लैंड के गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों की बारी है कि वो बेहतरीन प्रदर्शन करें। इंग्लैंड टीम पहले ही एशेज सीरीज गंवा चुकी है। इस सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से पीछे है।