जसप्रीत बुमराह (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है। अब दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने मिल सकते हैं। मीडिया में ऐसी भी खबर है कि इस मुकाबले से भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में चेन्नई की पिच की तुलना में काफी कम उछाल मिलने की उम्मीद है। साथ ही यह पिच कैरी वाली काली मिट्टी से तैयार की जा सकती है। ऐसे में जैसे-जैसे टेस्ट मुकाबला आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे यह पिच बहुत धीमी और नीची होती जाएगी। यह पिच स्पिनरों के अनुकूल हो जाएगी, लेकिन तेज गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलेगी।
ऐसे में यह माना जा रहा है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्पिनरों को दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते हैं। जबकि तेज गेंदबाजों को बाहर किया जा सकता है। इसी वजह से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह को इस मुकाबले से आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- हॉकी में जर्मनी से दो-दो हाथ करेगी टीम इंडिया, अगले महीने भारत में होंगे मैच
वहीं आर अश्विन और रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि टीम से बाहर किसे किया जाएगा, क्योंकि इस समय लगभग सभी गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। बुमराह तो तीन महिने के ब्रेक के बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे हैं, ऐसे में उन्हें आराम देना कितना सही होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मुकाबला 280 रन से जीत लिया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारत के अनुभवी ऑलराउंडर आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।