मैथ्यू फोर्ड (फोटो-सोशल मीडिया)
Matthew Forde Ruled Out Of Pakistan ODIs: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच आज 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। आईसीसी ने इसकी पुष्टि की है।
मैथ्यू फोर्ड को बुधवार को एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान कैच लेने के प्रयास में बाएं कंधे की हड्डी चोटिल हो गई। शायद उनका बायां कंधा डिसलोकेट हो गया है। जिसके कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है। अब उनकी जगह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज ने नए खिलाड़ी जोहान लेने को शामिल किया है। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला मैच शुक्रवार को त्रिनिदाद में शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद 21 साल के लेने को वेस्टइंडीज ए की टीम से अब मुख्य टीम में जगह दी गई है। वह एक और तेज गेंदबाज के रूप में कैरेबियाई टीम को मजबूती देंगे। वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उनकी तैयारी की एक अच्छी शुरुआत साबित होगी।
आईसीसी के मुताबिक वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने कहा कि 2027 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान जैसी टीम एक अलग तरह की चुनौती लेकर आती है। उन्होंने बताया कि भले ही अभी का मकसद क्वालीफाई करना है, लेकिन लंबे समय तक सफल रहने के लिए टीम में जीत का जज़्बा और एकता बनाए रखना बहुत जरूरी है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज दुष्कर्म के आरोप में इंग्लैंड में गिरफ्तार! PCB ने हैदर अली को किया सस्पेंड
सैमी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान जैसी टॉप रैंकिंग टीमों के खिलाफ होने वाले मैच वर्ल्ड कप से पहले हमारी स्थिति सुधारने का अच्छा मौका हैं, क्योंकि इनमें जीतने पर हमें कीमती रैंकिंग अंक मिल सकते हैं।
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, जोहान लेने, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड