मैथ्यू ब्रीट्जके (फोटो-सोशल मीडिया)
Matthew Breetzke Scripts History in ODIs Cricket: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे डेब्यू के बाद कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में लगातार चौथा अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपने करियर की शुरुआत के 4 पारियों में लगातार चार बार 50+ के स्कोर के साथ करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने गुरुवार को मैके में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 88 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, वो 31वें ओवर में आउट हो गए।ब्रीट्जके ने अपनी पहली चार वनडे पारियों में चार बार 50+ स्कोर कर नवजोत सिंह सिद्धू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
नवजोत सिंह सिद्धू ने 1987 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की थी। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपनी चार एकदिवसीय पारियों में 73 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ), 75 (न्यूजीलैंड के खिलाफ), 51 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) और 55 (जिम्बाब्वे के खिलाफ) रन बनाए थे।
दूसरी ओर ब्रीट्जके ने अपने वनडे करियर की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा और अगली तीन पारियों में भी 50 से अधिक रन बनाए। इस साल की शुरुआत में लाहौर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 150 रन की शानदार पारी खेली, जो वनडे डेब्यू में अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने करियर की शुरुआत चार अर्धशतकों के साथ की थी। लेकिन ये पांच मैच में हुआ था। दरअसल, एक मैच में सिद्धू को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।
यह भी पढ़ें: अगर ये योग्यता है तो आप भी बन सकते हैं भारतीय टीम के सेलेक्टर, BCCI ने इन पदों के लिए मांगा आवेदन
26 वर्षीय बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्जके के नाम अब पहली चार वनडे पारियों के बाद सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। 378 रनों के साथ उन्होंने टेम्बा बावुमा के 280 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
अपनी चौथी वनडे पारी खेलने से पहले ही ब्रीट्ज़के ने वनडे इतिहास में पहली, दूसरी और तीसरी पारी के बाद सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।