स्टुअर्ट ब्रॉड उनके पिता व मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड और बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास (फोटो- सोशल मीडिया)
Match Referee Chris Broad Said India has Take over the ICC: इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी रहे क्रिस ब्रॉड ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड ने इंटरव्यू में आईसीसी और बीसीसीआई दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने दावा किया कि आज की तारीख में क्रिकेट पर राजनीति हावी हो चुकी है और भारत ने आईसीसी पर लगभग कब्जा कर लिया है। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
क्रिस ब्रॉड ने अपने बयान में कहा कि विंस वॉन डेर बिजल के आईसीसी अंपायर मैनेजर पद छोड़ने के बाद संगठन में बहुत बदलाव आए। उन्होंने कहा, “जब विंस वॉन डेर बिजल इस पद पर थे, तब माहौल पेशेवर और क्रिकेट के हित में था। मगर उनके जाने के बाद चीजें बदल गईं। मैनेजमेंट कमजोर हुआ और भारत के पास सारा पैसा आ गया। अब भारत ने कई मायनों में आईसीसी पर कब्जा कर लिया है। मैं खुश हूं कि मैं अब उस भूमिका में नहीं हूं, क्योंकि अब यह सब राजनीति से ज्यादा जुड़ गया है।”
ब्रॉड के मुताबिक, पहले जहां क्रिकेटिंग फैसले निष्पक्ष तरीके से लिए जाते थे, वहीं अब आईसीसी में राजनीतिक प्रभाव साफ दिखता है। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि अब सब कुछ पैसे की पावर और उसके दबाव के इर्द-गिर्द घूम रहा है।
क्रिस ब्रॉड ने टेलीग्राफ अखबार को दिए इंटरव्यू में एक चौंकाने वाली घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक बार भारत के मैच के दौरान टीम 3-4 ओवर पीछे थी, जिस पर जुर्माना लगना तय था। लेकिन उन्हें ऊपर से फोन आया कि “भारत है, थोड़ा ढील बरतो।” ब्रॉड ने कहा, “मुझे कहा गया कि थोड़ा समय निकालो ताकि भारत पर कार्रवाई न हो। फिर अगले ही मैच में वही स्थिति बनी, लेकिन इस बार सौरव गांगुली ने मेरी कोई बात नहीं मानी। मैंने फिर फोन कर पूछा कि अब क्या करना है, तो जवाब मिला “बस जैसा कहा गया है वैसा करो।”
ब्रॉड के अनुसार, यह उस दौर की शुरुआत थी जब क्रिकेट में राजनीति ने अपनी पकड़ बनानी शुरू की। उन्होंने यह भी कहा कि आज बहुत से अधिकारी या तो राजनीतिक रूप से समझदार बन गए हैं या फिर सच बोलने से डरते हैं।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा…धांसू प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
क्रिस ब्रॉड का यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर उनके समर्थन में बोल रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि भारत की आलोचना करना आसान है लेकिन उसकी सफलता को नकारा नहीं जा सकता।