ईशान किशन की विकेट पर मचा बवाल (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। लेकिन, इस मैच में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने एक बार फिर फिक्सिंग का किस्सा खोल दिया है। बड़े-बड़े दिग्गज अब इस पर बात कर रहे हैं।
दरअसल, हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान ईशान किशन का विकेट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। आउट ना होते हुए भी उन्हें अंपायर द्वारा आउट दिया गया और वह खुद भी बिना डीआरएस लिए पवेलियन लौट गए। जिसके बाद ये मुकाबला फिक्स होने की बात होने लगी है।
Ishan Kishan dismissed in bizarre fashion!
⚠️ No appeal from Mumbai Indians
❌ No review from Ishan
👆 Umpire raised the finger anyway
📉 UltraEdge showed no spikeWas this even allowed or is it fixing?#SRHvsMIpic.twitter.com/KNHrfWUIVE
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 23, 2025
ईशान किशन के विकेट पर इसलिए भी बवाल मचा हुआ है क्योंकि अंपायर खुद भी काफी कन्फ्यूज नजर आए। पहले उन्होंने वाइड देने के लिए हाथ उठाया, उसके बाद अंपायर विनोद शेषन रूके और फिर हाथ आउट के लिए खड़ा कर दिया। जबकि मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी ने अपील तक नहीं की थी। ऐसे में अब भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने मुंबई के खिलाड़ियों की ओर से कोई अपील न किए जाने के बावजूद अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के फैसले पर ट्वीट किया, ‘मुसीबत को आमंत्रित करना आसान है, लेकिन इसे ढोने की कीमत बहुत अधिक है… क्या आपने कभी किसी अंपायर को बिना किसी अपील के किसी को आउट देते देखा है?’
Buying trouble is as easy as pie , but the carrying charges run pretty high … have you ever seen an umpire rule someone out without an appeal ? pic.twitter.com/xhpG8mdB9R
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 23, 2025
जानकारी के लिए बता दें कि वीरेंद्र सहवाग भी इस पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने ईशान किशन की ईमानदारी पर सवाल उठाते हुए अंपायर को सपोर्ट किया है। हालांकि, ये मैच फिक्स था कि नहीं, इसके बारे में तो नहीं पता लेकिन, लोगों के मन में अब कई तरह के सवाल जरूर खड़े होने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर भी ईशान किशन के विकेट को लेकर फैंस बात कर रहे हैं। जबकि कुछ लोग तो अंपायर को ही फिक्सिंग का हिस्सा मान रहे हैं। कुछ लोगों ने तो ये भी कह दिया कि मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने अंपायर को खरीद लिया है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि अंपायर पर SRH बनाम MI मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। एक के बाद एक सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस मैच में दोनों टीमों और खिलाड़ियों पर फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब बीसीसीआई इस पर कोई कदम उठाएगी या नहीं ये देखने लायक होगा।