भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Indian Legends Tendulkar, Ganguly, Kohli praised Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-2 से सीरीज बराबर कर लिया। भारत ने ओवल में खेले गए मुकाबले को 6 रनों से जीत लिया। इस जीत के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ियों भारतीय टीम की सरहना की।
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक सभी ने ओवल में मुकाबले जीतने के बाद जमकर तारीफ की। भारत के 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन जब छह विकेट पर 339 रन बनाए थे तब खराब रोशनी और बारिश के कारण खेलना रोकना पड़ा था।
इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन जबकि भारत को चार विकेट की दरकार थी। सिराज की अगुआई में भारत ने हालांकि इंग्लैंड को 85.1 ओवर में 367 रन पर समेट दिया और रोमांचक जीत दर्ज की। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी 126 रन देकर चार विकेट चटकाए।
Test cricket… absolute goosebumps.
Series 2–2, Performance 10/10! SUPERMEN from INDIA! What a Win. 💙🇮🇳🏏 pic.twitter.com/ORm1EVcbRH — Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा ,‘‘ टेस्ट क्रिकेट। रोंगटें खड़े करने वाला। सीरीज 2-2 से बराबर। प्रदर्शन दस में से दस। भारतीय क्रिकेट के महानायकों। क्या शानदार जीत।”
Thank you bhaiya for “Believe”ing in me ❤️ https://t.co/TBWmOMzqmX — Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) August 4, 2025
इंग्लैंड के इस दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान कोहली ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारतीय टीम की शानदार जीत। सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें यह अभूतपूर्व जीत दिलाई है। सिराज ने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। उनके लिए बेहद खुश हूं।” सिराज ने अपनी तारीफ के लिए कोहली का तुरंत धन्यवाद किया।
Fantastic from Team India . Test cricket ,best format by far..congratulations to all members and coaches led by the fantastic shubman gill..Siraj has never let this team down any part of the world..such a treat to watch .well done prasidh,Akashdeep,jaiswal @mdsirajofficial… — Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 4, 2025
पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा,‘‘ टीम इंडिया की शानदार जीत । टेस्ट क्रिकेट, अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप। टीम के सभी सदस्यों और कोचों को बधाई । सिराज दुनिया के किसी हिस्से में अपनी टीम को निराश नहीं करते। मैच देखकर मजा आया । शानदार प्रदर्शन प्रसिद्ध, आकाशदीप, जायसवाल, जडेजा, वॉशिंगटन, पंत । इस युवा टीम की प्रदर्शन में काफी निरंतरता थी ।”
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इन 5 वजहों से भारत को ओवल में मिली एतिहासिक जीत, जानें कब पलटा मैच
पैर में चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हुए आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि यह टीम सफलता के लिए लालायित है और भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसा दौरा था जिसमें खिलाड़ियों को काफी समर्पण करना पड़ा लेकिन इसने उससे भी ज्यादा वापस दिया। इस टीम पर गर्व है कि कैसे यह टीम खड़ी रही, परिस्थितियों के अनुसार ढली और लड़ती रही। देश का प्रतिनिधित्व करना हमारे लिए सब कुछ है। इसके लिए काफी त्याग करना पड़ता है , लेकिन हमें इस पर गर्व है।”
Well played India!! What a series… #INDvsEND Well done to everyone involved from both teams. Stunning performance today by @mdsirajofficial and @prasidh43 to hold their nerves. Congratulations @ShubmanGill and the team for a great series! 🙌👏👏 — Anil Kumble (@anilkumble1074) August 4, 2025
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा ,‘‘ शानदार खेल भारत । क्या श्रृंखला थी । दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन । मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन । शुभमन गिल और टीम को बधाई ।”
What a solid show, boys! Love watching this team fight and finish strong till the very end 🇮🇳💪 #TeamIndia pic.twitter.com/Ml8R3eqFep — Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 4, 2025
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की तारीफ करते हुए लिखा ,‘‘ क्या शानदार प्रदर्शन । इस टीम को इस तरह से जुझारू प्रदर्शन करते और अंत तक लड़ते देखकर अच्छा लगा ।”
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लिखा,‘‘टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता । तनावपूर्ण अंत, दबाव के पल और जुझारूपन। शानदार प्रदर्शन।” पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा ,‘शेर का दिल और लोहे का शरीर। मोहम्मद सिराज।”
Brilliant from Siraj and prasidh . What a win for us 🇮🇳 . Great Test match . @mdsirajofficial @prasidh43 @BCCI
Congratulations to every member of the team @ShubmanGill Tum sab ne jeeta DIL . Love you guys — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 4, 2025
पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा,‘‘सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन। जबर्दस्त जीत। शानदार टेस्ट मैच। टीम के हर सदस्य को बधाई। तुम सब ने जीता दिल ।” (भाषा इनपुट के साथ)