जय शाह और ललित मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lalit Modi Interesting Suggestion to ICC: IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी क्रिकेट की दुनिया से दूर होने के बावजूद चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर वो चर्चा का विषय बन चुके हैं। इस बार उनकी चर्चा वनडे क्रिकेट पर की गई बात को लेकर है। ललित मोदी ने इस बार क्रिकेट में बड़े बदलाव को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने आईसीसी के सामने प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट मुकाबले को डे-नाइट करने की मांग भी की है।
गौरतलब है कि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लाने का श्रेय ललित मोदी को ही जाता है। जो कि अब दुनिया की सबसे बड़ी व धनी क्रिकेट लीग बन चुकी है। ललित मोदी ने आईसीसी को ये सुझाव ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बात करते हुए दिए।
ललित मोदी ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क के साथ बात करते हुए कहा है कि “अगर दिन में टेस्ट क्रिकेट होगा तो यह खराब हो सकता है। मेरा मानना है कि उन्हें वनडे क्रिकेट को पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। उन्हें टेस्ट व टी20 मैचों के लिएए द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन करना चाहिए।”
इसके आगे उन्होंने कहा कि “आप सीजन को छोटा कर सकते हैं। पहले की तरह अब लोग बाहर जाकर आठ घंटे् नहीं बैठ सकते हैं। हर दिन स्टेडियम नहीं भरा जा सकता है। मैं कह रहा हूं कि टेस्ट मैच को दो बजे से शुरु किया जाना चाहिए।”
इस दौरान उन्होंने एक सुझाव पर और बात की। ललित मोदी ने कहा कि वर्ल्ड कप की संख्या कम करके ओलंपिक्स में फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा- “आप इतने सारे वर्ल्ड कप को कम कर सकते हैं। हर 4 साल में वर्ल्ड कप होता ही है। आपको ओलंपिक्स पर फोकस करना चाहिए। टेस्ट वर्ल्ड सीरीज का पूरी दुनिया में आयोजन कीजिए। वनडे पर अपने पैसे खर्च मत कीजिए। इसका कोई मतलब नहीं बनता है।”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर अर्शदीप की अनदेखी! कोच का बड़ा खुलासा, Asia Cup 2025 से पहले मचा बवाल
बता दें ललित मोदी ने हिंदुस्तान में आईपीएल जैसी लीग लाकर क्रिकेट की दिशा और दशा दोनों ही बदलकर रख दी। आज आईपीएल के कारण भारतीय क्रिकेट अन्य क्रिकेट नेशन की तुलना में काफी आगे पहुंच गया है। ऐसे में कई लोगों का कहना है कि आईसीसी को उनका ये सुझाव पसंद आ सकता है। वैसे भी आईसीसी क्रिकेट को हर संभव बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है।