लाहौर कलंदर्स ने जीता पीएसएल 2025 का खिताब (सोर्स- सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: भारत की कॉपी करने वाला पाकिस्तान हमेशा अपनी औकात भूल जाता है कि उसका क्या हाल है। क्रिकेट में भी हिंदुस्तान को कॉपी करने के चक्कर में आईपीएल की देखा-देखी पीएसएल शुरू करवा दी। लेकिन, जीतने वाली टीम को अच्छी प्राइज मनी भी दे नहीं पाए। इतना ही नहीं विजेता टीम लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी को फूट-फूटकर रोने भी लगे।
पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है। 10वें सीजन की विजेता टीम लाहौर कलंदर्स है, जिसने शाहीन अफरीदी की कप्तानी में खिताब अपने नाम किया। पीएसएल का चैंपियन बनने के बाद लाहौर कलंदर्स पर इनामों की बौछार भी हुई। लेकिन, पैसे कुछ खास नहीं मिले।
लाहौर कलंदर्स ने 25 मई को लाहौर में खेले गए पीएसएल 2025 के फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हरा दिया। मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए। क्वेटा की ओर से सबसे ज्यादा रन फॉर्म में चल रहे हसन नवाज ने बनाए। उन्होंने 43 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
2022 🏆
2023 🏆
2025 🏆Lahore Qalandars have won their third PSL title in the last four seasons 👏#PSL10 #LahoreQalandars pic.twitter.com/T1gPmRksTJ
— Wisden (@WisdenCricket) May 25, 2025
लाहौर कलंदर्स को 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। लाहौर कलंदर्स की ओर से कुशल परेरा और सिकंदर रजा ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाई। परेरा ने 31 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए, जबकि सिकंदर रजा ने 7 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए।
अब अगर आईपीएल के विजेता को मिलने वाली राशि की तुलना करें तो पीएसएल चैंपियन लाहौर कलंदर्स को मिली राशि उसके सामने कुछ भी नहीं थी। आईपीएल 2025 के विजेता को 20 करोड़ रुपये मिलने हैं। जबकि चैंपियन बनी लाहौर कलंदर्स को 5 लाख अमेरिकी डॉलर मिले हैं, यानी भारतीय रुपये में सिर्फ 4.26 करोड़ मिले। जिसका मतलब है कि उन्हें आईपीएल की तुलना में 15.76 करोड़ कम मिले हैं।
फिर दिखी माही की मास्टर क्लास! शुभमन गिल के लिए ऐसे बुना जाल, सामने आ गया VIDEO
वहीं, लाहौर कलंदर्स के विजेता बनने के बाद उनके कप्तान शाहीन शाह अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह रोते नजर आ रहे थे। वह इसलिए रो रहे हैं, क्योंकि वह एक बार फिर अपनी टीम को विजेता बनाने में कामयाब रहे। तीसरे खिताब के साथ ही वह अब पीएसएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक बन गए हैं।