कुमार संगकारा (फोटो-सोशल मीडिया)
Kumar Sangakkara as head coach of RR for IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों पर है। सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। आईपीएल 2026 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की टीम में बहुत बदलाव दिखेगा। संजू सैमसन ने टीम को अलविदा कह दिया है। वहीं राहुल द्रविड़ की जगह कुमार संगकारा को राजस्थान रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच होंगे। राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार 17 नवंबर को एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि संगकारा मुख्य कोच के रूप में फिर से वापसी कर रहे हैं। संगकारा आईपीएल 2022, 2023 और 2024 में भी राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच रह चुके हैं। 2025 में, जब द्रविड़ का भारत के मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, तब संगकारा राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
🚨 Official: Director of Cricket Kumar Sangakkara will also take charge as Head Coach for IPL 2026 pic.twitter.com/4IRWoQM3mj — Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 17, 2025
द्रविड़ ने 30 अगस्त 2025 को राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया और 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले, रॉयल्स ने संगकारा को फिर से मुख्य कोच नियुक्त किया है। संगकारा के मार्गदर्शन में रॉयल्स आईपीएल के 2022 संस्करण में उपविजेता रही और 2024 में उन्होंने दूसरा क्वालीफायर मैच भी खेला।
आरआर के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कुमार संगकारा की मुख्य कोच के रूप में वापसी से हम बेहद खुश हैं। इस समय टीम की ज़रूरतों को देखते हुए, हमें लगा कि टीम के साथ उनकी सहजता, उनका नेतृत्व और रॉयल्स संस्कृति की उनकी गहरी समझ निरंतरता और स्थिरता का सही संतुलन लाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि एक लीडर के रूप में कुमार पर हमें हमेशा पूरा भरोसा रहा है। उनकी स्पष्टता, धैर्य और क्रिकेट की समझ टीम को इस अगले चरण में ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।
15 नवंबर को राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी की आधिकारिक घोषणा की। जडेजा, जिन्होंने 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलकर अपना करियर शुरू किया था, अब चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड होकर फिर से जयपुर की टीम में शामिल हो गए हैं। टीम में वापसी के लिए जडेजा ने अपनी सैलरी में 4 करोड़ रुपये की कटौती भी स्वीकार की।
यह भी पढ़ें: वो खिलाड़ी जिसने छोटे से करियर में जीता दो वर्ल्ड कप, जानें भारतीय टीम में कैसे बनाई थी अपनी जगह
जडेजा के साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन भी ट्रेड डील के तहत रॉयल्स का हिस्सा बने हैं। सैम कुरेन और जडेजा दोनों ही चेन्नई सुपर किंग्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। इस बड़े बदलाव के बदले राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन को सीएसके में ट्रेड किया। सैमसन आरआर के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम के लिए 4027 रन बनाए हैं और बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 33 मैच जीते हैं।