कुलदीप यादव और वांशिका (फोटो-सोशल मीडिया)
लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है। सगाई की यह रस्म लखनऊ में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई। समारोह में क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं।
कानपुर की रहने वाली वंशिका एलआईसी (LIC) में कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि कुलदीप और वंशिका एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और दोनों की दोस्ती अब एक नए रिश्ते में तब्दील हो गई है। इस खास मौके पर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर मौजूद रहे, जिन्होंने इस नई शुरुआत के लिए जोड़े को शुभकामनाएं दीं।
सगाई समारोह को बेहद निजी रखा गया था, लेकिन इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद फैंस ने भी कुलदीप को शुभकामनाओं से नवाजा है। गौरतलब है कि कुलदीप यादव भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं और हाल ही में उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। अब व्यक्तिगत जीवन में इस नई शुरुआत के साथ उनका जीवन एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2025 में खेले गए 14 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुल 15 विकेट लिए थे जबकि इस सीजन में उनका बेस्ट प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा। कुलदीप ने इस लीग में आईपीएल में अपना 100 विकेट भी पूरा किया। कुलदीप ने आईपीएल में अबतक 98 मैचों में 102 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव पिछले 4 साल से दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। इस सीजन के लिए दिल्ली ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शुरुआती मुकाबलों से हुआ बाहर
कुलदीप यादव ने भारत के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 56 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 113 वनडे मुकाबले में 181 विकेट हासिल किए हैं जबकि उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए कुल 40 मैच अब तक खेले हैं जिसमें उन्होंने 69 विकेट हासिल किए हैं। कुलदीप ने अपने करियर में अब तक कुल 175 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 215 विकेट लिए हैं।