कुलदीप यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Kuldeep Yadav Equals 68-Year-Old Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले पारी में पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर के द्वारा सबसे ज्यादा पंजा लेने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस टेस्ट मैच में कुलदीप ने पहली पारी में 26.5 ओवर फेंके और वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को 82 रन पर आउट किया। इसके साथ ही कुलदीप ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जॉनी वार्डल की बराबरी कर ली है। हालांकि, मुकाबले के लिहाज से कुलदीप ने महज 15 टेस्ट में यह कारनामा किया है।
अपने नौ साल के लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वार्डल ने 28 टेस्ट खेले और पांच बार पांच विकेट लिए, जबकि कुलदीप के नाम 15 टेस्ट मैचों में पांच बार पांच विकेट हैं। दक्षिण अफ्रीका के पॉल एडम्स ने 45 टेस्ट मैचों में चार बार पांच विकेट लिए हैं।
वार्डल ने 1957 में 25 से 30 जनवरी तक डरबन में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट मैचों में अपना पांचवां पांच विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने पहली पारी में 20.2 ओवर गेंदबाजी की और 61 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया।
कुलदीप ने शनिवार शाम एलिक एथानजे को आउट करके अपना विकेट खाता खोला। उसके बाद तीसरे दिन के सुबह शाई होप को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया। कुलदीप का तीसरा विकेट टेविन इमलाच के रूप में आया। जस्टिन ग्रीव्स को आउट करके चौथा विकेट लिया। उसके बाद जेडन सील्स को आउट करके टेस्ट में अपना पांचवां और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट पांचवां विकेट पूरा किया।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: कुलदीप यादव का ‘चौका’, तीसरे दिन के पहले सेशन तक वेस्टइंडीज ने गंवाए 8 विकेट
कुलदीप यादव ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनो फॉर्मेट में 69 विकेट चटकाए। टेस्ट में 4 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं वनडे में 19 मैच में 33 विकेट लेने में कामयाब रहे है। जबकि टी20 में कुलदीप ने 9 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं।
प्रारूप | मैच | विकेट | स्ट्राइक रेट (SR) |
---|---|---|---|
टेस्ट | 4 मैच | 19 विकेट | 33.8 |
वनडे (ODI) | 19 मैच | 33 विकेट | 27.3 |
टी20I | 9 मैच | 17 विकेट | 12.7 |