केएल राहुल (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत ए की टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। आज 30 मई से भारत की ए टीम और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज का दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच 6 जून से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत के ए टीम में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल भी खेलते दिखेंगे।
20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीज पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले केएल राहुल भारत ए की टीम के साथ जुड़कर अपनी तैयारी को और मजबूत करेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल सोमवार 2 जून को इंग्लैंड के रवाना होंगे। जिसके बाद वो दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का सफर समाप्त हो गया है। वो इस सीजन के अंक तालिका में पांचवें पायदान पर रही। जिसके बाद केएल राहुल टेस्ट सीरीज की तैयारियों को तवज्जों देने के लिए इंग्लैंड सोमवार को रवाना हो जाएंगे। इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल होने वाले राहुल ने चयनकर्ताओं को सूचित किया कि वह अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को जानकारी दी कि राहुल सोमवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे और 6 जून से शुरू होने वाले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरे अभ्यास मैच में भाग लेंगे। चूंकि केएल राहुल सीनियर पुरुष टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, इसलिए इन अभ्यास मैचों से उन्हें जरूरी मैच अभ्यास और खेलने का समय मिलेगा।
इंग्लैंड में भारत को भारी पड़ेगा इस खिलाड़ी का डेब्यू, रिकॉर्ड देखकर पकड़ लेंगे माथा
भारत ए टीम ने 30 मई से इंग्लैंड दौरे की शुरुआत कर दी है और पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच कैंटरबरी में खेला जा रहा है। इसके बाद 13 जून को बेकेनहैम में एक अंतर-टीम अभ्यास मैच भी खेला जाएगा। सीनियर टीम के लिए यह दौरा बेहद अहम है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा।
केएल राहुल ने अब तक भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और कई अहम पारियां खेली हैं। उनका अनुभव इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में राहुल ने पांच मैचों में 255 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। पर्थ टेस्ट में उन्होंने 26 और 77 रनों की दो सशक्त पारियां खेलीं, जिससे कप्तान रोहित शर्मा को दूसरे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा और वे सलामी बल्लेबाज से नंबर 6 पर आ गए।