केएल राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। ऐसे में फिर से केएल राहुल को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। विदेशी दौरे की बात करें तो केएल राहुल ओपनिंग करते हुए ज्यादा प्रभावशाली रहे हैं।
भारत के बाहर केएल राहुल ने 33 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3 और नंबर -6 पर बल्लेबाजी की है। राहुल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 6 नंबर से की थी। लेकिन उन्हें दूसरे मैच में ही ओपनिंग दे दिया गया। जिसके बाद केएल राहुल नंबर-1 और नंबर-2 पर ही ज्यादा खेलें। वहीं पिछले साल साउथ अफ्रीका के साथ हुए टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजा गया, जहां उन्होंने शतक जड़कर टीम में अपनी जगह बनाई।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केएल राहुल पिछले कुछ टेस्ट से बाहर चल रहे है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद महत्वपूर्ण रहेगा। सहवाग ने भी फॉर्म में वापसी पर्थ में ही की थी। सहवाग को 2007 में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में वापस बुलाया गया। हालांकि शुरुआत के दो मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा।
पर्थ टेस्ट में सहवाग ने 72 रन बनाए और 2 विकेट भी चटकाए। उसके बाद तो सहवाग रूके ही नहीं। एडिलेड में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 151 रन बनाए। यह सहवाग का दूसरी पारी में पहला शतक था। उसके बाद सहवाग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उम्मीद है सहवाग की तरह ही केएल राहुल को पर्थ की पिच रास आएगी और उनकी फॉर्म वापस आ जाएगी।
केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 28 पारियों में 40.11 की औसत से 2146 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाया। ओपनिंग करते हुए केएल राहुल का उच्च स्कोर 158 रन रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 2016 में उन्होंने यह पारी खेली थी।
वहीं दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 14 पारियों में 29.75 की औसत से 604 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 129 रन रहा। यह स्कोर उनका 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए आया था। इस दौरान उन्होंने दो शतक और चार अर्धशतक लगाए।
तीसरे नंबर पर केएल राहुल ने केवल 6 पारियां की खेली है। इस दौरान उन्होंने 73 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 12.16 का रहा। इस नंबर पर केएल राहुल का औसत अच्छा नहीं रहा है। तीसरे नंबर पर उन्हें इस दौरे में भी नहीं उतरना चाहिए।
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 5 पारियों में 145 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 24.16 का रहा। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था।
केएल राहुल ने ओपनर (पोजिशन 1) पर खेलते हुए सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पोजिशन पर उनका औसत और रन दोनों ही सबसे अच्छे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने पोजिशन 6 पर भी प्रभावशाली शतक (101 रन) बनाया है, लेकिन उस क्रम पर उनकी स्थिरता ओपनिंग जितनी नहीं रही।