अजिंक्य रहाणे (सोर्स- एक्स)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 68वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई। जिसमें एक बार फिर SRH का वो ही अंदाज देखने मिला, जिसके लिए वो मशहूर है। इस मुकाबले में हैदराबाद ने 110 रनों से जीत दर्ज की, लेकिन हैरानी की बात ये हुई कि शर्मनाक हार के बाद भी केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे कहते हैं कि उन्हें कोई अफसोस नहीं।
हैदराबाद से मिली हार के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की। हां, गेंदबाजी करते हुए हमने कुछ गलतियां कीं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की वह शानदार है। उन्होंने सभी ढीली गेंदों का फायदा उठाया और कुछ अच्छी गेंदें भी खेलीं। इसका पूरा श्रेय SRH के बल्लेबाजों को जाता है।’
उन्होंने आगे कहा- ‘हमने स्लो बॉल, वाइड बॉलिंग, वाइड स्लो बॉलिंग पर भी चर्चा की, लेकिन कई बार अगर गेंदबाज प्लान को अच्छे से लागू नहीं करते हैं तो क्लासेन जैसे बल्लेबाज इसका फायदा उठाते हैं। हैदराबाद के सभी बल्लेबाजों ने वाकई अच्छी बल्लेबाजी की, जबकि हमने गेंदबाजी इकाई के तौर पर पारी के दौरान कई गलतियां भी कीं। पूरे सीजन में हमारे 2-3 करीबी मैच रहे, जिसमें हमें लगा कि हम एक टीम और एक इकाई के तौर पर अच्छा नहीं खेले।’
🚨🗣️ Ajinkya Rahane: No Regrets. pic.twitter.com/kWC6pVFDtF
— KKR Vibe (@KnightsVibe) May 25, 2025
रहाणे ने कहा- ‘इसके अलावा हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। ऐसे फॉर्मेट में आपको हर समय स्विच ऑन करना होता है। यह फॉर्मेट वाकई मुश्किल है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। हमें इस सीजन से काफी कुछ सीखने को मिला। सभी खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। हम अगले साल और भी मजबूत होकर वापसी करेंगे।’
जानकारी के लिए बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने महज 39 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रैविस हेड ने भी 40 गेंदों में 76 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बड़े लक्ष्य के जवाब में कोलकाता की टीम 168 रनों पर ढेर हो गई और मैच 110 रनों से हार गई।