विराट कोहली और कीरोन पोलार्ड (सोर्स- सोशल मीडिया)
अमेरिका में जारी मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है। इतना ही नहीं वह टी20 क्रिकेट में भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को पछाड़कर आगे निकल गए हैं।
टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पोलार्ड का भी नाम शामिल हो गया है। वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने 414 टी20 मुकाबलों में 13,543 रन बनाए हैं, वहीं पोलार्ड अब तक 696 मैच खेलकर 13,569 रन बना चुके हैं।
इस सीजन में पोलार्ड एमआई न्यूयॉर्क टीम की ओर से खेल रहे हैं और उनका पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ था। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में 32 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इसी पारी के साथ उन्होंने विराट कोहली के कुल टी20 रनों का रिकॉर्ड पार कर लिया।
क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, जिन्होंने 14562 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, अब पोलार्ड चौथे नंबर पर आ गए हैं और विराट कोहली पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पोलार्ड दुनिया भर की लगभग हर बड़ी टी20 लीग में खेलते हैं, जिससे उन्हें इतने ज़्यादा मैच खेलने और रन बनाने का मौका मिला है। वहीं, विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ़ आईपीएल में खेलते हैं।
फील्डिंग देखकर छूटी सबकी हंसी, गुस्से से तमतमाए कप्तान अश्विन- देखें VIDEO
वहीं, अगर पोलार्ड अगले मैच में केवल 3 रन और बना लेते हैं तो वह शोएब मलिक को पछाड़कर टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। पोलार्ड की उपलब्धि बताती है कि कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके और लंबे समय तक खेलकर इतिहास रच सकता है, चाहे वह किसी भी टीम या लीग में खेल रहा हो।