केसी कार्टी (फोटो-सोशल मीडिया)
डबलिन: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 197 रनों से जीत हासिल करके सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड को जीत मिली थी। वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। तीसरे मुकाबले में भी बारिश हुई लेकिन नतीजा निकला और डीएलएस नियम के मुताबिक वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की।
डबलिन में खेले गए तीसरे मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रैंडन किंग 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद एविन लुइस भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। वेस्टइंडीज ने 2 विकेट 31 के स्कोर पर ही गंवा दिया। दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के केसी कार्टी और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी की। इस दौरान शाई होप 75 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं एक छोर पर केसी कार्टी ने मोर्चे को संभाले रखा। केसी कार्टी का साथ आमिर जंगू ने दिया। चौथे विकेट के लिए दोनों ने लगभग 80 रनों की साझेदारी की। इस दौरान केसी कार्टी ने अपना शतक भी पूरा किया। केसी ने 38वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। वहीं 22 के स्कोर पर आमिर जंगू आउट हो गए। इसके बाद शतकवीर केसी कार्टी और जस्टिन ग्रीव्स ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। ग्रीव्स ने 23 गेंदों पर 50 बनाया। वहीं केसी कार्टी 142 गेंदों का सामना करते हुए 170 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के लिए गेंदबाजी करते हुए बैरी मक्कार्थी ने 3, लियम मक्कार्थी ने 2, जॉर्ज डॉकरेल ने 1 और एंडी मैक्ब्राइन ने 1 विकेट चटकाए।
दोगुना हो जाएगा भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का रोमांच, JioHotstar ने खरीद लिए डिजिटल राइट्स
दूसरी इंनिग शुरू होने से पहले बारिश होने लगी। बारिश बंद हुई तो मैच 46 ओवर का किया गया। जिसमें आयरलैंड को 363 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि बारिश के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 165 रनों पर ही आयरलैंड को समेट दिया।
आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 26, केड कार्माइकल ने 48, लोर्कान टकर ने 29, जॉर्ज डॉकरेल ने 23, एंडी मैक्ब्राइन ने 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए जेडेन सील्स ने 3 विकेट चटकाए। उसके अलावा अल्जारी जोसेफ को एक, जस्टिन ग्रीव्स को एक और रॉस्टन चेज को एक विकेट मिला।