करुण नायर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में करुण नायर ने केरल के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा। इस शतक के साथ विदर्भ की स्थिति मजबूत हो गई है। करुण नायर ने 193 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए। जिसमें 7 चौके और 2 छक्के भी शामिल है।
विदर्भ और केरल के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने पहली पारी में 37 रनों की बढत बनाने में कामयाब रही। वहीं दूसरी पारी में विदर्भ ने तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। विदर्भ इस समय 226 रनों से आगे हैं। खेल के चौथे दिन विदर्भ की शुरुआत एक बार फिर खराब रही।
💯 for Karun Nair 👏
A splendid knock on the big stage under pressure 💪
It's his 9⃣th 1⃣0⃣0⃣ in all formats combined this season, and the celebration says it all👌🙌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank | #Final
Scorecard ▶️ https://t.co/up5GVaflpp pic.twitter.com/9MvZSHKKMY
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) March 1, 2025
टीम के ओपनर बल्लेबाज पार्थ रेखडे और ध्रुव शौरी जल्दी आउट हो गए। 7 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद विदर्भ की टीम ने वापसी की। तीसरे विकेट के लिए विदर्भ ने 182 रन जोड़े। इस दौरान करुण नायर ने अपना शतक पूरा किया। करुण नायर का यह घरेलू क्रिकेट में 9वां शतक हैं। दानिश मालेवार और करुण नायर ने पहली पारी में 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी। अब दूसरी पारी में दोनों के बीच 182 रनों की साझेदारी हुई।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दानिश मालेवार 73 रन बनाकर आउट हो गए। दानिश के आउट होते ही टी का ऐलान कर दिया गया। अब करुण नायर का साथ देने के लिए क्रीज पर यश राठौड़ आए हैं। यश राठौड इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। अब यहां से इस जोड़ी को एक और साझेदारी की जरूरत है ताकि खिताब अपने नाम कर सके। केरल के लिए एमडी निधीष ने 37 रन देकर 1, जलज सक्सेना ने 1 और अक्षय चंद्रन ने 1 विकेट चटकाए।
विदर्भ के हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हर्ष ने बिहार के आशुतोष अमन के 68 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब हर्ष के नाम हो गया है।