करुण नायर (फोटो- सोशल मीडिया)
Karun Nair: भारत के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर शानदार फॉर्म में लौट आए हैं। इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने जोरदार वापसी की है। कर्नाटक के लिए खेलते हुए करुण ने लगातार दूसरे मैच में शतक जड़ा है और अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
1 नवंबर से मंगलापुरम (तिरुवनंतपुरम) के केसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-बी मुकाबले में करुण नायर ने पहले ही दिन शानदार शतक ठोका। उन्होंने 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से सिर्फ 160 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 26वां शतक रहा।
अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 हजार रन भी पूरे कर लिए। वह यह मुकाम हासिल करने वाले कर्नाटक के छठे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़, गुंडप्पा विश्वनाथ, बृजेश पटेल, सैयद किरमानी और रॉबिन उथप्पा यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
केरल के खिलाफ मैच में कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने महज 13 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इस मुश्किल स्थिति में करुण नायर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले कृष्णन श्रीजीत (65 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इसके बाद स्मरण रविचंद्रन के साथ चौथे विकेट के लिए शानदार भागीदारी निभाई।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने 3 विकेट पर 319 रन बना लिए थे। करुण नायर 142 रन पर नाबाद थे, जबकि रविचंद्रन 88 रन बनाकर खेल रहे थे। उनकी इस पारी ने कर्नाटक को मैच में मजबूत स्थिति दिला दी।
इससे पहले भी करुण नायर रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने गोवा के खिलाफ 174 नाबाद रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 73 रन बनाए थे। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर वह एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं।
करुण नायर आठ साल बाद 2025 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में लौटे थे। हालांकि, वह इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा सके और चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में केवल 205 रन ही बना पाए। उनके बल्ले से एकमात्र अर्धशतक निकला। खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: इस बार का विश्व कप हमारा है… महिला विश्वकप फाइनल 2025 को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह
अब नायर फिर से चयनकर्ताओं की नजर में आने की कोशिश कर रहे हैं। रणजी में लगातार रन बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। आने वाली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिलेगा या नहीं, यह देखना दिलचस्प रहेगा।