गुजरात टाइटंस (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते सोमवार को आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान किया। इस दौरन खबर मिली कि अब 25 मई की जगह इस साल के आईपीएल का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। इसी बीच गुजरात टाइटंस के बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम के साथ दो बड़े खिलाड़ी दोबारा जुड़ने जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के जोस बटलर और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी आने वाली 14 मई को टीम के साथ दोबारा जुडेंगे। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल में स्थगित कर दिया था। जिस कारण जोस बटलर और गेराल्ड कोएत्जी अपने घर विदेश चले गए थे। वहीं, अफगानिस्तान के राशिद खान, शेरफन रदरफोर्ड, कगिसो रबाडा और करीम जनम भारत में ही रह रहे थे।
आईपीएल 2025 में गुजरता टाइटंस (GT) के तीन मैच शेष हैं। इस दौरान जीटी को दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और चेनन्ई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। गुजरात के लिए इस दौरान विकटेकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार प्रदर्शन किया है। बटलर ने मौजूदा सीजन के कुल 11 मैचों में 500 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच फिप्टी लगाई हैं।
गेराल्ड कोएत्सी ने गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में केवल दो मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने दो विकेट लिए हैं। शेष मैचों में गुजरात टाइटंस कोएत्सी का टीम के लिए इस्तेमाल कर सकती है। वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। गुजरात के पिछले मुकाबले में गोराल्ड ने 6 गेदों का सामना करते हुए अहम 12 रन बनाए थे। उनकी इस पारी से गुजरात को मुंबई को मात देने में मदद मिली थी।
शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस इस साल बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। इस वक्त गुजरात आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। उसने 11 मुकाबलों में से 8 में जीत हासिल की है। इस साल गुजरात के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है। गुजरात को अपने शेष मुकाबले 18, 22 और 25 मई को खेलने हैं।