जॉर्डन नील (फोटो-सोशल मीडिया)
Jordan Neill becomes Ireland’s youngest Test debutant: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड के लिए जॉर्डन नील टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के लिए जॉर्डन नील ने 19 साल 253 दिन की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ सिलहट में डेब्यू किया और डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया।
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आयरलैंड की कमान एंड्रयू बालबर्नी संभाल रहे हैं। टॉस के दौरान बालबर्नी ने कहा कि जॉर्डन नील को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चुना गया है। उनके अलावा 23 वर्षीय बल्लेबाज कैड कारमाइकल को भी टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है, जो तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
वहीं बांग्लादेश की अगुवाई नजमुल हुसैन शांतो कर रहे हैं। इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर हसन मुराद ने भी डेब्यू किया। हसन मुराद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 मैचों में 83 विकेट अपने नाम किया है। आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज बांग्लादेश में खेली जा रही है। दोनों टीमें इससे पहले रेड बॉल क्रिकेट में सिर्फ एक बार भिड़ी हैं। यह मैच अप्रैल 2023 में खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिससे पहले आयरलैंड को झटका लगा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉस अडायर टी20 सीरीज में खेलते नजर नहीं आएंगे। घुटने की हड्डी में खिंचाव के चलते उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। जॉर्डन नील टी20 सीरीज में अडायर की जगह लेंगे।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली, चयनकर्ताओं पर बोला हमला
नील को मई 2025 में आयरलैंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन चोट के बाद वह घरेलू सत्र का एक बड़ा हिस्सा नहीं खेल सके थे।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, कैड कारमाइकल, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्डन नील, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, मैथ्यू हम्फ्रेस और क्रेग यंग।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन : शादमान इस्लाम, महमुदुल हसन जॉय, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा और हसन मुराद।