जो रूट (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा और इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12473 रन हो गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 83 रन बनाते ही एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया। रूट ने 147 टेस्ट मुकाबलों में यह मुकाम हासिल किया। जबकि कुक ने 161 मैच में 12472 रन बनाए थे।
इसके अलावा जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 17 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 अर्धशतक लगाए थे।
यह भी पढ़ें- जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, शतक जड़कर ब्रायन लारा का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने लारा समेत 4 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट शतक बनाने के मामले में लारा के अलावा सुनील गावस्कर, यूनुस खान और माहेला जयवर्धने से भी आगे निकल गए हैं। इन सभी दिग्गजों के नाम टेस्ट करियर में 34 शतक लगाए थे।
जो रूट ने इस साल का यह 5वां शतक जड़ा। ऐसा करके उन्होंने श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस की बराबरी कर ली है। मेंडिस ने भी इस साल 5 शतक लगाए हैं। इतना ही नहीं जो रूट इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1100 रन बना लिए हैं। वह एक कैलेंडर ईयर में हजार रन बनाने के मामले में यह कारनामा पांचवीं बार किया है।
इसके अलावा जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 17 अर्धशतक जड़े हैं। जबकि कुक ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 अर्धशतक लगाए थे।
जो रूट ने पाकिस्तान दौरे पर कई रिकॉर्ड बनाए। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 27 रन पूरा करते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 5000 रन पूरा करने वाला दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।